Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jun, 2025 12:45 PM

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक 16 अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपनी उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है। इसके अलावा, दिल्ली से नैरोबी, अमृतसर से लंदन गैटविक और गोवा मोपा से लंदन गैटविक की उड़ानें पूरी तरह से...
नेशनल डेस्क: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक 16 अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपनी उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है। इसके अलावा, दिल्ली से नैरोबी, अमृतसर से लंदन गैटविक और गोवा मोपा से लंदन गैटविक की उड़ानें पूरी तरह से निलंबित रहेंगी। 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सभी वाइड-बॉडी विमानों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच शुरू की है। इसके कारण उड़ानों के संचालन में समय ज्यादा लग रहा है और विमान सीमित हो गए हैं।
किन रूट्स पर कम होंगी उड़ानें?
-
उत्तरी अमेरिका: दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन
-
यूरोप: दिल्ली-लंदन हीथ्रो, बेंगलुरु-लंदन हीथ्रो, अमृतसर-बर्मिंघम, दिल्ली-बर्मिंघम, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-मिलान, दिल्ली-कोपेनहेगन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-एम्सटर्डम
-
ऑस्ट्रेलिया और एशिया: दिल्ली-मेलबर्न, दिल्ली-सिडनी, दिल्ली-टोक्यो हनेडा, दिल्ली-सियोल इंचियोन
हवाई क्षेत्र बंद और तकनीकी कारण बने वजह
एयर इंडिया ने बयान में बताया कि ईरान और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण फ्लाइट्स की उड़ान अवधि बढ़ गई है। साथ ही कुछ विदेशी एयरपोर्ट्स पर रात में उड़ान प्रतिबंध और तकनीकी समस्याओं की वजह से शेड्यूल गड़बड़ाया है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा या पूरा रिफंड
एयर इंडिया यात्रियों से संपर्क कर उन्हें नई उड़ान में जगह दे रही है। चाहें तो वे टिकट बदल सकते हैं या पूरा पैसा वापस पा सकते हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
CEO का बयान: बैकअप तैयार रखना जरूरी
एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा, "यह निर्णय हमें फ्लाइट से पहले की लंबी जांच और तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए बैकअप विमान तैयार रखने में मदद करेगा।" उन्होंने आश्वासन दिया कि यह शेड्यूल कटौती अस्थायी है और कंपनी जल्द ही उड़ानों को सामान्य करने की दिशा में काम कर रही है।