Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Sep, 2023 03:35 PM

2023 Honda CB200X बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है। इसमें नए ग्राफिक्स के साथ शार्प बाॅडीवर्क दिए गए हैं। वहीं डायमण्ड टाईप स्टील फ्रेम, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और...
ऑटो डेस्क. 2023 Honda CB200X बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है। इसमें नए ग्राफिक्स के साथ शार्प बाॅडीवर्क दिए गए हैं। वहीं डायमण्ड टाईप स्टील फ्रेम, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैम्प) है।
पावरट्रेन
2023 Honda CB200X में 184.4सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, BSVI OBD2 compliant इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 12.70 किलोवाट के साथ 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

फीचर्स
बाइक में कई तरह के सेंसर दिए गए हैं, जिससे काफी कम प्रदूषण होता है। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में न्यू असिस्ट और स्लिप्र क्लच को दिया गया है। साथ ही इसमें डिजिटल मीटर, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, नए ग्राफिक्स, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, एलईडी लाइट्स, 10 साल की वारंटी दी गई है।
