Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 11:05 PM

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली, तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों घर जलकर राख हो गए और खेतों में लगी फसलें नष्ट हो गईं।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली, तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों घर जलकर राख हो गए और खेतों में लगी फसलें नष्ट हो गईं।
प्रमुख घटनाएं:
-
प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए: तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्य जलकर मारे गए।
-
जौनपुर में दो सगे भाइयों की मौत: चंदक थाना क्षेत्र के काशीदासपुर गांव में आम बीनने गए दो सगे भाइयों सहित चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गए।
-
करनेहुआ गांव में एक व्यक्ति की मौत: महेंद्र राजभर का 25 वर्षीय पुत्र बृजेश तेज तूफान और बारिश के दौरान गाय को पानी से बांधने के लिए दूसरी जगह लेकर जा रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
सामाजिक और आर्थिक प्रभाव:
-
सैकड़ों पेड़ और ट्रांसफार्मर गिरे: तेज आंधी के कारण सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए और दर्जनों ट्रांसफार्मर पोल सहित टूटकर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
-
कृषि और पशुपालन को भारी नुकसान: चंदौली जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई भेड़ों की मौत हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।