सरकार ने लिया बड़ा एक्शन: यूजर के अकाउंट से हो रहा था Scam, अब ये गेमिंग ऐप हुआ बैन

Edited By Updated: 30 Jan, 2026 03:44 PM

a scam was being carried out through user accounts and now this gaming app has

गृह मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए Wingo ऑनलाइन गेमिंग ऐप के नेटवर्क को बैन कर दिया है। इस ऐप के जरिए लाखों यूजर्स के अकाउंट से बिना उनकी जानकारी के फर्जी SMS भेजे जा रहे थे, जिससे यूजर्स अनजाने में एक बड़े फ्रॉड...

नेशनल डेस्क: गृह मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए Wingo ऑनलाइन गेमिंग ऐप के नेटवर्क को बैन कर दिया है। इस ऐप के जरिए लाखों यूजर्स के अकाउंट से बिना उनकी जानकारी के फर्जी SMS भेजे जा रहे थे, जिससे यूजर्स अनजाने में एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा बन रहे थे। यही वजह है कि सरकार ने इस ऐप पर सख्त कार्रवाई की।

I4C ने जारी की चेतावनी
गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग I4C ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एंड्रॉइड यूजर्स को चेतावनी दी है। पोस्ट में बताया गया कि Wingo ऐप यूजर्स के फोन से बिना उनकी जानकारी के फ्रॉड SMS भेज रहा था। इसके अलावा, I4C और गृह मंत्रालय ने ऐप के कमांड और कंट्रोल सर्वर को Geo ब्लॉक भी कर दिया है, जिससे ऐप भारत में प्रभावी तौर पर डिसेबल हो गया।


कितने चैनल और वीडियो बैन किए गए
सरकार ने Wingo ऐप के 1.53 लाख से अधिक यूजर वाले चार टेलीग्राम चैनल्स और 53 से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को भी बैन कर दिया। इन चैनलों और वीडियो के माध्यम से ऐप का प्रचार किया जा रहा था। इस कार्रवाई से न केवल ऐप को रोकने में मदद मिली बल्कि एक बड़े सिस्टमैटिक फ्रॉड को भी रोका गया।


सरकार का मकसद और बड़ा प्रभाव
गृह मंत्रालय का यह कदम 1.53 करोड़ फ्रॉड SMS को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए उठाया गया। इससे पहले भी सरकार ने कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। खास तौर पर जुए वाले गेमिंग ऐप्स के खिलाफ नया कानून लागू किया गया है, जिसके बाद भारत में इन्हें पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब केवल स्किल-बेस्ड गेमिंग ऐप्स और ई-स्पोर्ट्स आधारित मोबाइल गेम्स ही भारत में वैध रूप से खेले जा सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!