आगरा में नाम पूछा... और सीने में उतार दी गोली! कहा- '26 का बदला 2600 से नहीं लिया, तो भारत मां का बेटा नहीं'

Edited By Updated: 25 Apr, 2025 12:47 PM

agra restaurant worker shot dead  gau rakshaks

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक खौफनाक वारदात ने शहर को हिला कर रख दिया। नुनिहाई इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर तीन स्कूटी सवार युवकों ने पहले एक युवक को नाम पूछकर गोली मार दी, फिर उसके साथी को भी निशाना बनाया। इस घटना के बाद सोशल...

नेशनल डेस्क: आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक खौफनाक वारदात ने शहर को हिला कर रख दिया। नुनिहाई इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर तीन स्कूटी सवार युवकों ने पहले एक युवक को नाम पूछकर गोली मार दी, फिर उसके साथी को भी निशाना बनाया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हमलावर ने पीड़ित का नाम पूछकर गोली चलाई। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए अफवाह करार दिया है।

गोली लगते ही ढेर हुआ गुलफाम, साथी भी हमले का शिकार

प्रत्यक्षदर्शी सैफ अली के मुताबिक, वह और उसका दोस्त गुलफाम रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे तभी स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से दो युवक गुलफाम से बातचीत करने लगे और देखते ही देखते एक ने तमंचे से सीने में गोली मार दी। गुलफाम वहीं जमीन पर गिर पड़ा। सैफ जब उसे बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।

वारदात के बाद हमलावर फरार, वीडियो में दी धमकी

घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित हमलावर मनोज चौधरी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं।” इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है।

मोहल्ले में दहशत, चार टीमें लगीं तलाश में

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल गुलफाम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

अफवाहों पर पुलिस की अपील

आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नाम पूछकर हत्या की थ्योरी को अफवाह बताया है और लोगों से भ्रामक खबरों पर यकीन न करने की अपील की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!