अहमदाबाद विमान हादसे के बाद Air India घटा रहा अपनी 15 फीसदी उड़ानें; 6 दिनों में 83 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स हुईं कैंसिल

Edited By Pardeep,Updated: 19 Jun, 2025 03:25 AM

air india announces 15 cut in international flights

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद, एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की अस्थायी कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कटौती विशेष रूप से वाइडबॉडी विमानों (Boeing 787 और 777) पर लागू होगी और यह व्यवस्था मध्य जुलाई तक जारी रहेगी।

नई दिल्ली: अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद, एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की अस्थायी कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कटौती विशेष रूप से वाइडबॉडी विमानों (Boeing 787 और 777) पर लागू होगी और यह व्यवस्था मध्य जुलाई तक जारी रहेगी।


क्यों लिया गया यह फैसला?

एयर इंडिया के मुताबिक यह निर्णय कई गंभीर कारणों के चलते लिया गया है:

पिछले 6 दिनों में एयर इंडिया को 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।


उड़ानों में कटौती का असर

  • 33 में से 26 Boeing 787 विमान सुरक्षा जांच पास कर चुके हैं।

  • बाकी विमान निरीक्षण प्रक्रिया में हैं और जल्द सेवा में लौटने की उम्मीद है।

  • Boeing 777 विमान बेड़े की भी जांच एहतियात के तौर पर की जा रही है।


यात्रियों के लिए राहत विकल्प

जो यात्री प्रभावित हुए हैं, उन्हें एयर इंडिया ये विकल्प दे रही है:

  • बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रीबुकिंग

  • पूरी टिकट राशि वापसी (फुल रिफंड)

  • 20 जून से नया अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शेड्यूल लागू होगा


पीड़ित परिवारों के लिए सहायता

  • AI171 विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हुई थी

  • एयर इंडिया और टाटा समूह गुजरात सरकार के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं

  • अहमदाबाद में स्वयंसेवक तैनात हैं जो:

    • अस्पतालों में समन्वय कर रहे हैं

    • मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानजनक तरीके से परिजनों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं

एयर इंडिया ने कहा: "हम पीड़ित परिवारों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हर संभव सहायता प्रदान करते रहेंगे।"


एयर इंडिया का बयान “यह निर्णय हमारे संचालन की स्थिरता सुनिश्चित करने, दक्षता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को न्यूनतम करने के लिए लिया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा सुरक्षा रही है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!