अहमदाबाद विमान त्रासदी पर सन्नाटा, Air India ने दिया 120 ताबूत बनाने का ऑर्डर, यहां हो रहे तैयार

Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 06:10 AM

air india gave an order to make 120 coffins they are being prepared here

वडोदरा के ईसाई समुदाय के स्वयंसेवक अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को उनके परिवारों तक सम्मानजनक तरीके से पहुंचाने के लिए 120 ताबूत तैयार कर रहे हैं। एअर इंडिया ने इन ताबूतों का ऑर्डर दिया है, जिन्हें वडोदरा में तैयार किया जा रहा...

नेशनल डेस्कः  वडोदरा के ईसाई समुदाय के स्वयंसेवक अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को उनके परिवारों तक सम्मानजनक तरीके से पहुंचाने के लिए 120 ताबूत तैयार कर रहे हैं। एअर इंडिया ने इन ताबूतों का ऑर्डर दिया है, जिन्हें वडोदरा में तैयार किया जा रहा है।

अर्देश राजवाड़ी और उनके पिता मेल्विन राजवाड़ी के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार दोपहर तक 25 ताबूत तैयार कर लिए हैं। स्वयंसेवकों ने बताया कि वे अपनी जेब से सामग्री खरीद रहे हैं और उत्पादन लागत से एक रुपया भी अधिक नहीं लेंगे।

अर्देश ने कहा, "एअर इंडिया ने हमसे संपर्क किया और विमान दुर्घटना के पीड़ितों के शवों को ले जाने के लिए 120 ताबूतों का ऑर्डर दिया। हमने शुक्रवार रात नौ बजे काम शुरू किया और शनिवार दोपहर तक 25 ताबूत तैयार किए। हम आज रात तक 50 ताबूत तैयार कर लेंगे और कंपनी को सौंप देंगे।"

इस कार्य में शामिल लोगों ने बताया कि ताबूत बनाने में समय लगता है और एक ताबूत बनाने में दो घंटे लग सकते हैं। स्वयंसेवक अपने पैसे से सामग्री खरीद रहे हैं और वे उत्पादन लागत से एक रुपया भी अधिक नहीं लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!