EPFO खाताधारकों के लिए अलर्ट: ये काम नहीं किए तो फंसेगा आपका PF पैसा!

Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 11:27 PM

alert for epfo  account holders

अगर आप हर महीने की सैलरी से कट रहे PF (Provident Fund) को रिटायरमेंट के समय या जरूरत के वक्त बिना किसी दिक्कत के निकालना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

नेशनल डेस्कः अगर आप हर महीने की सैलरी से कट रहे PF (Provident Fund) को रिटायरमेंट के समय या जरूरत के वक्त बिना किसी दिक्कत के निकालना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने कुछ नियम बनाए हैं, जिन्हें अगर आप समय पर पूरा नहीं करते हैं, तो आपको अपने ही पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है। कई बार लोग अंतिम समय में जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं कर पाते और उन्हें पैसा मिलने में देरी या अयोग्यता का सामना करना पड़ता है।


1. UAN को आधार से लिंक कराना अनिवार्य

UAN (Universal Account Number), PF से जुड़ी हर सुविधा के लिए जरूरी है। अगर आपने UAN को अपने आधार नंबर से लिंक नहीं किया, तो:

इसे लिंक करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर "Manage → KYC" विकल्प चुनें और आधार नंबर अपडेट करें।


2. EPFO खाते में नॉमिनी जोड़ना ज़रूरी

अगर आपने अपने EPFO खाते में नॉमिनी (Nominee) नहीं जोड़ा है, तो:

  • आपके निधन के बाद आपके परिवार को PF, पेंशन या बीमा की रकम पाने में परेशानी होगी।

  • बिना नॉमिनी के कई मामलों में कानूनी अड़चनें आती हैं।

 EPFO पोर्टल पर जाकर "Manage → E-Nomination" में जाकर नॉमिनी जोड़ें। OTP के ज़रिए वेरिफिकेशन के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।


3. EPFO खाते में मोबाइल नंबर अपडेट रखें

EPFO की सभी अपडेट्स जैसे क्लेम स्टेटस, बैलेंस अलर्ट आदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आते हैं। यदि आपका नंबर बदल गया है और आपने अपडेट नहीं किया, तो:

  • OTP आधारित सेवाएं काम नहीं करेंगी।

  • ऑनलाइन क्लेम या पासबुक एक्सेस नहीं मिलेगा।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के स्टेप्स:

  1. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन करें।

  3. "Manage" टैब पर क्लिक करें और "Contact Details" चुनें।

  4. नया मोबाइल नंबर दो बार डालें और "Get Authorization PIN" पर क्लिक करें।

  5. OTP दर्ज करें और "Save Changes" पर क्लिक करें।

SMS के ज़रिए आपको अपडेट की पुष्टि मिल जाएगी।


4. KYC अपडेट रखना भी जरूरी है

आपका PAN, आधार, बैंक अकाउंट जैसी जानकारी EPFO में अपडेट होना जरूरी है। KYC अपडेशन न होने पर:

  • पैसा निकालने में रुकावट आती है।

  • TDS की कटौती ज्यादा हो सकती है।

"Manage → KYC" टैब पर जाकर आप PAN, आधार, बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं।


क्या होगा अगर ये काम समय पर नहीं किए गए?

  • PF क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।

  • रिटायरमेंट के बाद पैसा निकालने में महीनों की देरी हो सकती है।

  • बीमा और पेंशन लाभ नहीं मिल पाएंगे।

  • आपके परिवार को मृत्यु के बाद आर्थिक मदद पाने में परेशानी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!