Alert News: 14-15-16 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश... IMD की चेतावनी

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 05:41 PM

alert news yellow alert issued for 14 15 16 july

राजस्थान में इस समय मौसम मेहरबान नहीं, बल्कि कहर बरपाता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है और अगले तीन दिनों तक और ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी...

नेशनल डेस्क: राजस्थान में इस समय मौसम मेहरबान नहीं, बल्कि कहर बरपाता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है और अगले तीन दिनों तक और ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हुई भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में झालावाड़ के मनोहर थाना में सबसे ज्यादा 115 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा के सलोपाट में 90 मिमी, जालौर के जसवंतपुरा में 80 मिमी और धौलपुर के सैपऊ में 70 मिमी बारिश हुई।

बूंदी शहर में मूसलधार बारिश से सड़कों पर सैलाब आ गया। तेज बहाव में दोपहिया वाहन बहते नजर आए। सीकर के फतेहपुर में भी भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। एक कार पानी में फंस गई, जिसे पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला।

प्रशासन की खुली पोल

जोधपुर में रविवार को हुई बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। नायों का बास, जूनी मंडी, सदर बाजार और घंटाघर जैसे भीतरी इलाकों में जलभराव हो गया। पानी दुकानों और घरों में घुस गया। अजमेर में भी भारी बारिश से मेडिकल कॉलेज चौराहा, कचहरी रोड और सावित्री कॉलेज मार्ग सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी भरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और जाम की स्थिति बन गई।

अगले 3 दिन के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन यानी 14 से 16 जुलाई तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

  • 14 जुलाई: बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली जिलों में रेड अलर्ट।
  • 15 जुलाई: भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और पाली में रेड अलर्ट, जबकि अजमेर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जोधपुर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट।
  • 16 जुलाई: मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि कई जिलों में मौसम खराब रहेगा और बारिश जारी रहेगी।

ये जिले रहें सतर्क

बारां, झालावाड़, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, पाली, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बाड़मेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग स्तर पर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

जनता से अपील

मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और निचले इलाकों में जाने से परहेज करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!