Plane Crash: फिर हुआ विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान Plane Crash, पायलट की मौत

Edited By Updated: 25 Apr, 2025 01:00 PM

america plane crashes america air show virginia pilot

वर्जीनिया के हैम्पटन शहर में उस वक्त मातम छा गया जब एक सैन्य अड्डे पर अभ्यास उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा 'एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो' की तैयारियों के तहत हो रही रिहर्सल के दौरान हुआ। हादसे में पायलट की मौके पर ही...

इंटरनेशनल डेस्क: वर्जीनिया के हैम्पटन शहर में उस वक्त मातम छा गया जब एक सैन्य अड्डे पर अभ्यास उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा 'एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो' की तैयारियों के तहत हो रही रिहर्सल के दौरान हुआ। हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे एयर शो से पहले ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा, पायलट की नहीं हो सकी पहचान
यह दुर्घटना ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ में हुई, जब विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था। विमान में केवल एक ही व्यक्ति मौजूद था-पायलट-जिसकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। वह आगामी सप्ताहांत में होने वाले एयर शो के लिए उड़ान अभ्यास कर रहा था।

कमांडर का भावुक संदेश
बेस के कमांडर, कर्नल मैथ्यू ऑल्टमैन ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा, "आज हमने अपने वायुसेना परिवार के एक सदस्य को खो दिया। पूरी जेबीएलई टीम की ओर से, हम उनके परिवार और करीबियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”

छोटा लेकिन ताकतवर विमान, अब जांच के घेरे में
दुर्घटनाग्रस्त विमान एमएक्सएस मॉडल का था, जो एकल सीट वाला हल्का विमान है और एरोबैटिक प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। 'नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड' (NTSB) ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के पीछे तकनीकी गड़बड़ी थी या मानव त्रुटि।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!