Edited By Pardeep,Updated: 29 Jun, 2025 10:27 PM

सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक क्रिकेटर की बीच मैदान पर ही मौत हो गई। मामला पंजाब के फिरोजपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच के दौरान एक बल्लेबाज को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक क्रिकेटर की बीच मैदान पर ही मौत हो गई। मामला पंजाब के फिरोजपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच के दौरान एक बल्लेबाज को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक बल्लेबाजी कर रहा है और एक बॉल पर सिक्स भी लगाया। लेकिन इसके बाद वह जमीन पर बैठ गया। जब तक साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते, तब तक युवक जमीन में ही लेट गया।
हालांकि, इसके बाद फील्ड में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे और सीपीआर दी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। मृत खिलाड़ी का नाम हरजीत सिंह बताया जा रहा है, जो फिरोजपुर का ही रहने वाला था। यह मैच डीएवी स्कूल में खेला जा रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।