New Rent Rules 2025: किराएदारों के लिए खुशखबरी! अब Rent पर रहना हुआ आसान, मकान मालिक नहीं कर पाएंगे मनमानी

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 10:41 AM

big relief for tenants government changes rent agreement rules

अगर आप किराए के घर में रहते हैं या अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। सरकार ने किराएदारी (Tenancy) की पूरी प्रक्रिया को आसान, मानक और पारदर्शी बनाने के लिए रेंट एग्रीमेंट के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ये...

नेशनल डेस्क। अगर आप किराए के घर में रहते हैं या अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। सरकार ने किराएदारी (Tenancy) की पूरी प्रक्रिया को आसान, मानक और पारदर्शी बनाने के लिए रेंट एग्रीमेंट के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ये नए नियम जिन्हें न्यू होम रेंट रूल्स 2025 कहा जा रहा है, मॉडल टेनेंसी एक्ट (MTA) और हाल के केंद्रीय बजट के आधार पर तैयार किए गए हैं।

PunjabKesari

 

किराएदारों के लिए नए और अहम नियम

नए नियमों का उद्देश्य किराएदार और मकान मालिक के बीच के विवादों को कम करना और उनका तेजी से समाधान करना है।

नियम विवरण
एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य सभी रेंट एग्रीमेंट पर साइन करने के दो महीने के भीतर उन्हें रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा।
पेनल्टी अगर एग्रीमेंट दो महीने के भीतर रजिस्टर नहीं हुआ तो मकान मालिक पर ₹5,000 की पेनल्टी लग सकती है।
सिक्योरिटी डिपॉजिट की सीमा मकान मालिक अब मनमाना डिपॉजिट नहीं मांग सकते। यह राशि: रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए अधिकतम दो महीने का किराया और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अधिकतम छह महीने का किराया तक सीमित रहेगी।
किराया वृद्धि के नियम मकान मालिक अचानक किराया नहीं बढ़ा सकते। किराए में किसी भी बढ़ोतरी के लिए तय नियमों का पालन करना होगा और किराएदार को पहले से जानकारी देनी होगी।
निकालने का स्पष्ट तरीका मकान मालिक किराएदार को अचानक नहीं निकाल सकता। निकालने का तरीका स्पष्ट होना चाहिए और पहले इसकी विधिवत जानकारी देनी होगी।
विवादों का तेज़ निपटारा झगड़ों को 60 दिनों के अंदर सुलझाने के लिए खास रेंट कोर्ट और ट्रिब्यूनल बनाए गए हैं जिससे मामले लंबे समय तक लंबित नहीं रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: IVF Twin Pregnancy: IVF से कंसीव हुए जुड़वा बच्चों के लिए नॉर्मल डिलीवरी संभव या सी-सेक्शन? जानें कौन सा ऑप्शन बेहतर

PunjabKesari

 

मकान मालिकों को भी मिलेंगे ये बड़े फायदे

भले ही ये नियम किराएदारों को बड़ी राहत दे रहे हैं लेकिन मकान मालिकों के लिए भी इसमें कई वित्तीय लाभ शामिल हैं:

  • TDS लिमिट बढ़ी: किराए की इनकम के लिए TDS (Tax Deducted at Source) की लिमिट ₹2.4 लाख से बढ़कर ₹6 लाख प्रति वर्ष हो गई है, जिससे उनका कैश फ्लो (Cash Flow) बेहतर होगा।

  • टैक्स रिपोर्टिंग आसान: किराए की इनकम अब 'हाउसिंग प्रॉपर्टी से इनकम' का हिस्सा बन गई है, जिससे टैक्स रिपोर्टिंग आसान हो जाएगी।

  • ट्रिब्यूनल में शिकायत: अगर किराएदार तीन या उससे ज़्यादा बार किराया नहीं देता है, तो मकान मालिक सीधे रेंट ट्रिब्यूनल में शिकायत भेज सकते हैं।

  • टैक्स छूट: जो मकान मालिक किफायती किराया बनाए रखते हैं या एनर्जी बचाने वाले सुधार करते हैं वे राज्य की योजनाओं के तहत टैक्स फायदों के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: World's Timeless Place: दुनिया की ऐसी यूनिक जगह जहां रुक जाती है घड़ी, 69 दिन नहीं डूबता सूरज

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इन नए नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। एक यूजर ने मज़ाक में कहा, "बेंगलुरु के मकान मालिक अब रोने वाले हैं," जो कि कई मेट्रो शहरों में मनमाने किराए और डिपॉजिट की ओर इशारा करता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब उसने यह नियम अपने मकान मालिक को दिखाया तो मकान मालिक का कहना था कि "यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाया गया झूठ है।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!