Meghalaya Couple: तीनों आरोपियों की तस्वीरें आई सामने, अब खुलेगी सोनम की पोल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Jun, 2025 01:29 PM

big revelation in raja murder case pictures of three accused revealed

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज मामले में जिन तीन लोगों पर हत्या का शक था, उनकी तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं। आरोपी राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आकाश राजपूत की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है।

नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आकाश राजपूत की तस्वीरें सामने आने के बाद अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर हत्यारों की पहचान से जांच तेज हो गई है वहीं दूसरी ओर अब सवाल सोनम की भूमिका पर भी उठने लगे हैं। क्या यह महज संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? पुलिस अब सोनम के बयानों और उसके संपर्कों की भी गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

तस्वीरों से खुलेंगे कई राज

पुलिस ने इन तस्वीरों को जांच के अहम आधार के तौर पर जारी किया है। ये फोटो सीसीटीवी और गुप्त निगरानी से मिली जानकारी के बाद सामने आई हैं। अब इनकी मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

PunjabKesari

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन तीनों को पहचानता हो या फिर हाल ही में कहीं देखा हो तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जा सकता है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!