BMW ने भारत में लॉन्च की पावरफुल XM SUV, करोड़ों में है इसकी कीमत

Edited By Updated: 10 Dec, 2022 03:26 PM

bmw launches powerful xm suv in india its price is in crores

BMW India ने भारतीय बाजार में BMW XM एसयूवी को 2.60 करोड़ रुपए की कीमत पर उतार दिया है। कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी की डिलीवरी मई 2023 से शुरू की जाएगी। बीएमडब्ल्यू ने इसे एक पावरफुल एसयूवी के रुप में पेश किया है। जानते हैं इस एसयूवी की खासियतों के...

ऑटो डेस्क: BMW India ने भारतीय बाजार में BMW XM एसयूवी को 2.60 करोड़ रुपए की कीमत पर उतार दिया है। कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी की डिलीवरी मई 2023 से शुरू की जाएगी। बीएमडब्ल्यू ने इसे एक पावरफुल एसयूवी के रुप में पेश किया है। 

PunjabKesari

पावरट्रेन-

नई BMW XM में 4.4 लीटर ट्वीन टर्बो वी8 इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो कंबाइन्ड 653bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी यह दावा करती है कि केवल 4.3 सेकेंड में यह 0 से 100 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है,जबकि ईवी मोड पर 80 km की रेंज देती है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

BMW XM के एक्सटीरियर में गोल्ड एक्सेंट के साथ किडनी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 14.9 इंच की टचस्क्रीन, ADAS टेक्नालाजी, एंबिएंट लाइटिंग और 4- जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डेन सराउंड सिस्टम दिया गया है।

राइवल्स-

नई बीएमडब्ल्यू का मुकाबला Lamborghini Urus performate, Aston Martin DB X 707, Porsche Cayenne turbo GT से है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!