Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Apr, 2025 04:13 PM
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन इस बार वह अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं और सेक्स को लेकर एक ऐसा बयान...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन इस बार वह अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं और सेक्स को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सबका ध्यान खींचा। उनका कहना है कि भारत की 95 प्रतिशत महिलाएं यह नहीं जानतीं कि सेक्स केवल संतुष्टि के लिए होता है।
नीना ने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा, "सेक्स बहुत ओवररेटेड चीज है। मुझे लगता है कि भारत में ज्यादातर महिलाएं यह सोचती हैं कि शारिरिक संबंध अपने पति को खुश करने या बच्चे पैदा करने के लिए होता है, लेकिन असल में इसका मकसद केवल आनंद और प्लेजर भी हो सकता है।"
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नीना गुप्ता ने यह भी कहा, "यह सही है कि एक समय तक शारिरिक संबंध शब्द को लेकर समाज में संकोच था, लेकिन अब समय बदल चुका है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि, "मैं स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं, लेकिन अधिकतर लोगों के लिए शारिरिक संबंध कोई खुशी का पल नहीं होता।"
इतना ही नहीं, नीना गुप्ता ने अपनी उम्र के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मैं अपनी उम्र का खुलासा नहीं करूंगी, क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर लोग जानेंगे कि मेरी असली उम्र क्या है, तो मुझे बूढ़ी औरतों के रोल मिलेंगे, और मुझे प्रोफेशनल नुकसान हो सकता है।"
गौरतलब है कि नीना गुप्ता अब वेब सीरीज 'पंचायत' में भी नजर आ रही हैं, जो काफी चर्चा में है। उन्होंने 1982 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब से लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।