Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 May, 2025 01:17 PM

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ से एक राहत भरी लेकिन चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लैंडिंग के वक्त एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को केदारनाथ में तकनीकी खामी...
नेशनल डेस्क: चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ से एक राहत भरी लेकिन चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लैंडिंग के वक्त एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को केदारनाथ में तकनीकी खामी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लैंडिंग के दौरान फिसला संतुलन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेली एंबुलेंस सेवा एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंची थी। लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आई, जिससे उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कमिश्नर और AIIMS अधिकारियों ने दी जानकारी
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ। वहीं एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर एक मरीज के लिए भेजा गया था, लेकिन लैंडिंग के समय इंजन या सिस्टम में गड़बड़ी आई जिससे संतुलन बिगड़ा और टेल सेक्शन को नुकसान पहुंचा।
हादसे का वीडियो भी आया सामने
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर की असंतुलित स्थिति से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।