Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jun, 2025 12:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जिंग के बाद चार्जर को प्लग में ही छोड़ देना आपकी जेब पर बोझ बन सकता है? कई लोग समझते हैं कि जब फोन चार्ज नहीं हो रहा, तो बिजली खर्च भी नहीं होती — लेकिन सच्चाई कुछ और ही है! अगर आप भी चार्जिंग के बाद सिर्फ फोन...
नेशनल डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जिंग के बाद चार्जर को प्लग में ही छोड़ देना आपकी जेब पर बोझ बन सकता है? कई लोग समझते हैं कि जब फोन चार्ज नहीं हो रहा, तो बिजली खर्च भी नहीं होती — लेकिन सच्चाई कुछ और ही है! अगर आप भी चार्जिंग के बाद सिर्फ फोन हटाकर चार्जर को वहीं छोड़ देते हैं और स्विच ऑन रहता है, तो ये आदत ना सिर्फ बिजली की बर्बादी है बल्कि आपके चार्जर की लाइफ भी घटा सकती है।
जब फोन नहीं जुड़ा होता तब भी खर्च होती है बिजली!
जब चार्जर प्लग में लगा हो और स्विच ऑन हो, तो उसका अंदरूनी सिस्टम एक्टिव बना रहता है। इसके भीतर लगे माइक्रो ट्रांसफॉर्मर, सर्किट और कैपेसिटर स्टैंडबाय मोड में होते हैं। भले ही फोन न जुड़ा हो, फिर भी ये कंपोनेंट थोड़ी-थोड़ी बिजली लगातार खींचते रहते हैं। इस बिजली खपत को अक्सर "वैंपायर पावर" या "फैंटम लोड" कहा जाता है – जो दिखती नहीं, पर असर करती है।
अकेले नहीं, मिलकर बनती है बड़ी बर्बादी
अगर आपके घर में सिर्फ एक चार्जर नहीं, बल्कि कई डिवाइस लगातार ऑन रहते हैं जैसे:
-टीवी सेटअप बॉक्स
-लैपटॉप चार्जर
-माइक्रोवेव
-गेमिंग कंसोल
तो हर डिवाइस थोड़ा-थोड़ा बिजली चुराता है और महीने के अंत में यह खपत हजारों वॉट में तब्दील हो जाती है। इसका सीधा असर बिजली बिल पर नजर आता है।
चार्जर भी जल्दी हो सकता है खराब
चार्जर को लगातार प्लग में लगाए रखने से वो हर वक्त हीट और इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी में रहता है, जिससे उसके इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स धीरे-धीरे कमजोर होते हैं। इसका नतीजा – चार्जिंग धीमी, ओवरहीटिंग या चार्जर का अचानक खराब हो जाना।
क्या करें ताकि बर्बादी न हो?
अगर आप थोड़ी सी सतर्कता बरतें, तो न सिर्फ बिजली बचा सकते हैं, बल्कि अपने उपकरणों की उम्र भी बढ़ा सकते हैं।
हर बार चार्जिंग पूरी होते ही ये 3 कदम अपनाएं:
-फोन को चार्जर से हटाएं।
-चार्जर का स्विच बंद करें।
-मुमकिन हो तो चार्जर को सॉकेट से निकाल दें।
यह छोटा सा प्रयास महीने के अंत में आपके बिल में असली फर्क ला सकता है।