Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2026 11:41 PM

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सिंह द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि उनकी टिप्पणी सिख गुरुओं के खिलाफ थी, जिसे लेकर लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। मुरादाबाद से...
नेशनल डेस्कः दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सिंह द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि उनकी टिप्पणी सिख गुरुओं के खिलाफ थी, जिसे लेकर लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। मुरादाबाद से जुड़े संगठनों और समर्थकों ने इस बयान को अस्वीकार्य और अपमानजनक बताया है। उनका कहना है कि गुरुओं के सम्मान से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह की टिप्पणी को कभी भी सहन नहीं किया जाएगा।
इंदौर में AAP कार्यालय में तोड़फोड़
इस बयान की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय इंदौर के यशवंत पालजा इलाके में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। गुस्साए लोगों ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बढ़ सकता है राजनीतिक तनाव
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी और अन्य संगठनों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।