Edited By Harman Kaur,Updated: 31 May, 2025 02:42 PM

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 2,710 तक पहुंच गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
नेशनल डेस्क: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 2,710 तक पहुंच गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 1,147 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294), गुजरात (223), कर्नाटक और तमिलनाडु (148-148) और पश्चिम बंगाल (116) का स्थान है।
24 घंटे में 7 मौतें
बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 2, जबकि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में 1-1 मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में मौजूदा लहर में यह पहली मौत है।
महाराष्ट्र में 84 नए केस, मुंबई-पुणे में बढ़े संक्रमण के मामले
30 मई 2025 को महाराष्ट्र में 84 नए कोविड केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सभी संक्रमितों में लक्षण हल्के हैं। मुंबई में 32 और पुणे में 19 नए केस मिले हैं। जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 10,324 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 467 एक्टिव केस हैं और 207 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्यवार एक्टिव केस (30 मई 2025 तक)
राज्य एक्टिव केस
केरल 1,147
महाराष्ट्र 424
दिल्ली 294
गुजरात 223
कर्नाटक 148
तमिलनाडु 148
पश्चिम बंगाल 116
क्या सावधानी जरूरी हो गई है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को फिर से अपनाने की जरूरत है। खासतौर पर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।