दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 12:23 PM

dalai lama put an end to the rumours of successor i will live for 30years more

दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अफवाहों पर एक प्रकार से विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहेंगे।

नेशनल डेस्क: दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अफवाहों पर एक प्रकार से विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहेंगे।

मैकलोडगंज में मुख्य दलाई लामा मंदिर त्सुगलागखांग में रविवार को आयोजित होने वाले जन्मदिवस कार्यक्रम से पूर्व दीर्घायु प्रार्थना समारोह में तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि उन्हें ‘‘स्पष्ट संकेत'' मिल रहे हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है।

आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं-
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने कहा, ‘‘कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।''

'मैं जितना संभव हो सके...'
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं तथा यहीं मैं जीवात्माओं को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं। वे यहां धर्मशाला में रह रहे हैं। मैं जितना संभव हो सके, जीवात्माओं को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने की इच्छा रखता हूं।''

ये भी पढ़ें...
- 15 जुलाई से YouTube पॉलिसी में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इन वीडियो क्रिएटर्स को नहीं मिलेगा पैसा

YouTube ने घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से उसकी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़े बदलाव किए जाएंगे। इस नई पॉलिसी के तहत प्लेटफॉर्म पर रिपेटेटिव, कॉपी-पेस्ट या बिना मेहनत के बनाए गए वीडियो पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!