अब सिर्फ 10 रुपए में मरीजों के परिजनों को मिलेगा भर पेट खाना, GIMS ने शुरू की नई स्कीम

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 01:39 PM

dhanvantari annapurna kendra affordable and free meal scheme

ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए यहां 'धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र' शुरू किया गया है। इस पहल के तहत अब परिजनों को मात्र 10 रुपए में...

नेशनल डेस्क. ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए यहां 'धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र' शुरू किया गया है। इस पहल के तहत अब परिजनों को मात्र 10 रुपए में किफायती, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा। इतना ही नहीं, जो लोग 10 रुपए भी देने में सक्षम नहीं हैं। उनके लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की गई है। यह सुविधा अस्पताल परिसर में हर दिन सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगी।

पहले सिर्फ मरीजों को मिलती थी मुफ्त भोजन की सुविधा

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले GIMS में सिर्फ भर्ती मरीजों को ही मुफ्त भोजन मिलता था। मरीजों के तीमारदारों को अपना भोजन बाहर से खरीदना पड़ता था। अक्सर बाहर का भोजन अस्वच्छ होता है, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता था। इस समस्या को देखते हुए ही धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की गई है। एक सामाजिक कल्याण संगठन ने इस केंद्र को स्थापित करने में सहयोग किया है। अब अस्पताल परिसर में परिजनों के लिए स्वच्छ भोजन का एक अच्छा विकल्प मौजूद होगा।

जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन

GIMS के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र पर लोग केवल 10 रुपए के मामूली शुल्क पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकते हैं, जो लोग यह 10 रुपए भी नहीं दे सकते हैं, उन्हें मुफ्त में भोजन दिया जाएगा। इस सुविधा की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। अस्पताल में इस तरह की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, क्योंकि तीमारदारों को भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता था।

धन्वंतरि सेवा न्यास की सराहनीय पहल

आपको बता दें कि धन्वंतरि सेवा न्यास पहले से ही कई सरकारी संस्थानों में इसी तरह की सेवाएं प्रदान कर रहा है, जो उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत है। यह न्यास लखनऊ और अन्य स्थानों के कई सरकारी अस्पतालों में सफलतापूर्वक ऐसी भोजन योजनाएं चला रहा है। GIMS में इस केंद्र की शुरुआत भी इसी न्यास के सहयोग से हुई है, जो जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!