Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 May, 2025 11:14 AM

आज सुबह अमेरिका और भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी भी स्थान से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंपों ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया है।
नेशनल डेस्क. आज सुबह अमेरिका और भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी भी स्थान से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंपों ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया है।
अमेरिका में सबसे पहले सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। यह भूकंप न्यू मैक्सिको के कार्लसबाद शहर से लगभग 89 किलोमीटर दूर व्हाइट सिटी इलाके में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 7.5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, इस साल म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंपों और इंडोनेशिया, अर्जेंटीना व चिली में 6 से 7 तीव्रता के झटकों के बाद इस भूकंप ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। अमेरिका में भूकंप आने के बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और कई घंटों तक सड़कों पर घूमते रहे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप की पुष्टि की है।
भारत में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के झुंझुनूं में सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। झटके हल्के होने के बावजूद लोगों ने उन्हें महसूस किया और सावधानी बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
राजस्थान से पहले मेघालय में भी सुबह लगभग 7 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र गारो हिल्स के उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मेघालय में भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि बीती रात मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी। इसका केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप से भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने अपने घरों के दरवाजे और पंखों को हिलते हुए महसूस किया था।