भारत में बनेगा दुनिया का हर 5वां iPhone, ट्रेड वॉर में मिला फायदा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Apr, 2025 03:21 PM

every 5th iphone will be made in india

भारत में एप्पल के iPhone उत्पादन में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में एप्पल ने भारत में अपने iPhone उत्पादन को 22 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है जो पिछले...

नेशनल डेस्क। भारत में एप्पल के iPhone उत्पादन में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में एप्पल ने भारत में अपने iPhone उत्पादन को 22 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 60% अधिक है। यह एप्पल की रणनीतिक शिफ्ट को दिखाता है जिसमें अब पाँच में से एक iPhone भारत में बन रहा है, जबकि पहले अधिकतर उत्पादन चीन में होता था।

भारत से 17.4 बिलियन डॉलर के iPhones का निर्यात

भारत में बने iPhones में से लगभग 17.4 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन विदेशों में निर्यात किए गए हैं। यह जानकारी भारत के प्रौद्योगिकी मंत्री ने 8 अप्रैल को दी थी। यह वृद्धि मुख्य रूप से चीन में कोविड लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के बाद आई है। चीन में एप्पल के सबसे बड़े विनिर्माण संयंत्रों पर लॉकडाउन का गहरा असर पड़ा था, जिसके बाद एप्पल ने अपनी उत्पादन शृंखला में बदलाव किया।

भारत में बढ़ी एप्पल की उत्पादन क्षमता

दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की फैक्ट्री अब भारत में iPhone असेंबली का प्रमुख हिस्सा संभालती है, और टाटा समूह का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन- जिसने विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन को अधिग्रहित किया है- भी एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता के रूप में काम कर रहा है।

एप्पल की योजना है और अधिक उत्पादन बढ़ाने की

एप्पल अब भारत में अपनी प्रोडक्शन क्षमता को और बढ़ाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फरवरी में "पारस्परिक" टैरिफ की घोषणा के बाद भारत में निर्मित iPhones की शिपमेंट में वृद्धि हुई। इसके अलावा, ट्रम्प प्रशासन द्वारा स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को टैरिफ से छूट देने से एप्पल को कुछ राहत मिली है। हालांकि, यह छूट स्थायी नहीं है और चीन से आयातित सामान पर 20% शुल्क लगाए जाने का संभावित प्रभाव एप्पल को अपनी आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव के लिए प्रेरित कर सकता है।

PunjabKesari

 

भारत में अब एप्पल का संपूर्ण iPhone रेंज बनता है

अब भारत में एप्पल के प्रीमियम टाइटेनियम प्रो मॉडल समेत संपूर्ण iPhone रेंज का उत्पादन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए राज्य सब्सिडी का भी समर्थन मिला है। मोदी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर के नए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की है।

PunjabKesari

 

भारत में एप्पल की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी

वर्तमान में, एप्पल भारत के स्मार्टफोन बाजार में लगभग 8% की हिस्सेदारी रखता है और इसके iPhone की बिक्री वित्त वर्ष 2024 तक 8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। एप्पल का यह कदम भारत को स्मार्टफोन निर्माण के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने में मदद करेगा और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।

एप्पल के लिए भारत में iPhone उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है। चीन से अपनी आपूर्ति श्रृंखला को विविध बनाने के प्रयास में एप्पल को भारत से सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। साथ ही, यह कदम भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र में एक वैश्विक हब बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!