SIP Calculator: अगर हर महीने 9,999 रुपये एसआईपी में जमा करें तो 9 साल के बाद कितने रिटर्न मिलेंगे

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Apr, 2025 08:42 PM

every month in sip how much return will you get after 9 year

अगर आप भी भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं और हर महीने कुछ बचत कर सकते हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।

नेशनल डेस्क: अगर आप भी भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं और हर महीने कुछ बचत कर सकते हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इसमें लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। SIP निवेश की खास बात यह है कि इसमें बाजार की चाल के अनुसार उतार-चढ़ाव का असर कम होता है और लंबे समय में यह एक बड़ा फंड खड़ा कर सकता है।

हर महीने ₹9,999 निवेश करें और पाएं बड़ा रिटर्न
अगर आप हर महीने ₹9,999 की SIP करते हैं और यह निवेश 9 साल तक लगातार जारी रखते हैं, तो 15% सालाना रिटर्न के अनुमान से आपका कुल फंड लगभग ₹22,88,249 हो सकता है। इस राशि में आपका कुल निवेश ₹10,79,892 होगा और बाकी ₹12,08,357 रुपये ब्याज या रिटर्न के रूप में मिलेगा। यह रकम न सिर्फ आपकी बचत का बेहतर उपयोग है, बल्कि भविष्य की जरूरतों जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट प्लानिंग में भी काम आ सकती है।

अगर SIP को 19 साल तक जारी रखें तो क्या होगा?
यदि आप इस SIP को 9 साल की बजाय 19 साल तक जारी रखते हैं, तो इसका फायदा और भी बड़ा हो सकता है। 19 साल की अवधि में, वही ₹9,999 प्रति महीने की SIP से 15% सालाना रिटर्न के अनुसार कुल ₹1,29,46,610 रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इसमें आपकी कुल निवेश राशि ₹22,79,748 होगी जबकि ब्याज से ही आपको लगभग ₹1.06 करोड़ का लाभ होगा।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!