ट्रेन के टॉयलेट में लगी भीषण आग, बंद दरवाजे में फंसा चीखता रहा यात्री, सामने आया Video

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 11:34 AM

fire broke out in train toilet train caught fire due to short circuit

सोमवार को महाराष्ट्र में एक ऐसा चौंकाने वाला हादसा हुआ जिसने यात्रियों को हिला कर रख दिया। पुणे से दौंड जा रही डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेन में अचानक उस वक्त आग लग गई जब यात्री सफर के बीच आराम से बैठे थे। आग ट्रेन के शौचालय में लगी...

नेशनल डेस्क: सोमवार को महाराष्ट्र में एक ऐसा चौंकाने वाला हादसा हुआ जिसने यात्रियों को हिला कर रख दिया। पुणे से दौंड जा रही डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेन में अचानक उस वक्त आग लग गई जब यात्री सफर के बीच आराम से बैठे थे। आग ट्रेन के शौचालय में लगी और वहां मौजूद एक व्यक्ति फंस गया। दरवाजा लॉक हो गया था और वह चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाने लगा। चारों तरफ धुआं फैल गया, घबराहट का माहौल बन गया, लेकिन तभी कुछ सतर्क यात्रियों ने जो किया वो किसी हीरो से कम नहीं था। इस बहादुरी भरे घटनाक्रम ने एक संभावित जानलेवा हादसे को टाल दिया।
 

बंद दरवाजे में फंसा यात्री, मच गया हाहाकार

हादसे के वक्त एक व्यक्ति शौचालय के अंदर मौजूद था। आग लगते ही दरवाजा किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण लॉक हो गया और खुल नहीं रहा था। व्यक्ति ने मदद के लिए जोर-जोर से चीखना शुरू किया। चारों तरफ धुआं भरने लगा और यात्री घबरा गए। इस भयावह स्थिति में कुछ सतर्क और साहसी यात्रियों ने तेजी से निर्णय लिया और आग के बीच शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। समय रहते उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। यदि थोड़ी भी देर होती तो जान जाना तय थी। उनकी सतर्कता और साहस की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया और फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग को बुझा दिया गया और अन्य यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। फिलहाल रेलवे इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह क्या थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!