Edited By Radhika,Updated: 28 Jun, 2025 05:17 PM

कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग शामिल थे। एक ने रेप को अंजाम दिया जबकि अन्य दो पहरा देते रहे। अब घटना के तीनों आरोपियों की तस्वीर सामने आई है।
नेशनल डेस्क: कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग शामिल थे। एक ने रेप को अंजाम दिया जबकि अन्य दो पहरा देते रहे। अब घटना के तीनों आरोपियों की तस्वीर सामने आई है।
गार्ड को धमकाकर की वारदात
गुरुवार शाम को दर्ज की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि छात्र शाखा की बैठक के बाद शाम 7:30 बजे उसे तीन युवकों - जिन्हें वह केवल 'जे', 'एम' और 'पी' के नाम से जानती है - ने घेर लिया। छात्रा ने बताया कि 'एम' और 'पी' ने कॉलेज के गार्ड को डरा-धमकाकर बाहर जाने के लिए मजबूर किया और फिर उसे 'जे' के साथ एक कमरे में बंद कर दिया, जहाँ 'जे' ने उसके साथ बलात्कार किया।

'मैंने रोकर गिड़गिड़ाया, पर उसने नहीं सुनी': पीड़िता-
पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, "मैंने विरोध किया... मैं रोई और उससे मुझे जाने देने के लिए कहा... मैंने उसके पैर भी छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया... उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे मजबूर किया।" छात्रा ने आगे बताया कि उसने यह भी कहा, "मैं यह नहीं कर सकती, मेरा एक प्रेमी है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं।" लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी। पीड़िता के शरीर पर दांतों से काटने और नाखूनों से नोचने के निशान भी मिले हैं। उसने बताया कि जब 'जे' उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तब 'एम' और 'पी' कमरे के बाहर खड़े होकर सब कुछ देख रहे थे और पहरा दे रहे थे।
पैनिक अटैक और गिरफ्तारी
छात्रा ने बताया, "मुझे पैनिक अटैक आया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिर 'जे' ने 'एम' और 'पी' को अंदर आने के लिए कहा। 'एम' इनहेलर ले आया।" छात्रा ने बाहर भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया।
गार्ड को भी किया गिरफ्तार-
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जिस गार्ड के कमरे में यह घटना हुई उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षण संस्थानों में होने वाली गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।