गोलियों की तड़तड़ाहट से से दहल उठा राजस्थान का ये शहर, 50 राउंड फायरिंग में गई इतनी जान

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 07:13 PM

gang war related to illegal gravel chittorgarh firing incident

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार रात एक बार फिर अवैध बजरी कारोबार के चलते खूनी गैंगवार देखने को मिली। सेमलपुरा हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार रात एक बार फिर अवैध बजरी कारोबार के चलते खूनी गैंगवार देखने को मिली। सेमलपुरा हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। फायरिंग इतनी जबरदस्त थी कि चश्मदीदों के मुताबिक करीब 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। इस हिंसक हमले में एक युवक की जान चली गई जबकि हमलावरों ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक ये पूरा विवाद अवैध बजरी के कारोबार से जुड़ा है। दो गुटों के बीच लंबे समय से इस मामले को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी रंजिश में रविवार देर रात ये खूनी वारदात अंजाम दी गई। हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया और मौके से फरार हो गए।

कौन था मारा गया युवक?

हमले में जान गंवाने वाला युवक अजयराज सिंह (40) था जो निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के मोडजी का मिन्नाणा गांव का निवासी था। वह रविवार रात अपने कुछ साथियों के साथ सेमलपुरा हाईवे पर नेतावलगढ़ पाछली के पास स्थित होटल में खाना खाने गया था।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

कारों को भी फूंका, हमलावर फरार

हमलावरों की बर्बरता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने होटल के बाहर खड़ी दो कारों को आग लगा दी और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। सोमवार सुबह होते ही राजपूत समाज के सैकड़ों लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। काफी देर तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।

FIR में दर्ज हुए ये नाम

मृतक के साथी ओमकार शर्मा की रिपोर्ट पर निम्नलिखित लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है:

  • ईश्वर सिंह (डेट गांव निवासी)

  • कुलदीप सिंह (नारेला निवासी)

  • भैरू गुर्जर, गोपाल गुर्जर (झूंपड़ा निवासी)

  • भगवान सिंह, कमल सिंह, विक्रम सिंह (डेट निवासी)

  • राजपाल सिंह (चौकिया निवासी)

  • राहुल सिंह (झामोला, अजमेर निवासी)

  • सत्यवीर सिंह उर्फ मोंटी (डगला खेड़ा निवासी)

  • हर्षवर्धन सिंह, डिग्गीराज सिंह

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

पहले भी हो चुकी है बजरी विवाद में हत्या

चित्तौड़गढ़ में करीब डेढ़ साल पहले भी बजरी रॉयल्टी को लेकर विवाद में एक युवक की जान जा चुकी है। रिठौला हाईवे पर हुई उस फायरिंग में बोजुंदा निवासी पुष्कर गुर्जर की मौत हुई थी। यह दर्शाता है कि क्षेत्र में अवैध बजरी कारोबार से जुड़ा संघर्ष लगातार खतरनाक रूप लेता जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!