Google ला रहा नया फीचर, अब स्मार्टवॉच पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट!

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 12:36 PM

google new feature now you will get earthquake alert on smartwatch

भूकंप की अनहोनी किसी भी वक्त और किसी भी देश में हो सकती है, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार नए-नए समाधान ला रही हैं। इसी क्रम में गूगल भी एक अहम कदम उठाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के...

नेशनल डेस्क: भूकंप की अनहोनी किसी भी वक्त और किसी भी देश में हो सकती है, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार नए-नए समाधान ला रही हैं। इसी क्रम में गूगल भी एक अहम कदम उठाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल अपनी स्मार्टवॉचों में जल्द ही भूकंप का अलर्ट देने वाला फीचर लॉन्च करने वाला है।

गूगल के पास पहले से ही भूकंप की सूचना देने वाला एक सिस्टम है, जो दुनिया के कई देशों में सक्रिय है। हालांकि, कुछ देशों में इसे बंद भी किया जा चुका है। अब कंपनी इस सेवा को वियरेबल डिवाइस यानी स्मार्टवॉच तक ले जाने की तैयारी कर रही है। यह नया फीचर Google के Wear OS प्लेटफॉर्म में शामिल होगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिस्टम में गूगल स्मार्टफोन में मौजूद मोशन सेंसर का उपयोग करता है। जब एक ही इलाके में कई फोन जमीन में कंपन का अनुभव करते हैं, तो गूगल के सर्वर इस डाटा का विश्लेषण करके भूकंप की पुष्टि करते हैं और यूजर्स को तुरंत सूचना भेजते हैं। इससे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर भूकंप की चेतावनी देने के लिए किया जाता रहा है।

अलर्ट में क्या जानकारी मिलेगी?
नई तकनीक यूजर्स को भूकंप के बारे में सिर्फ अलर्ट ही नहीं, बल्कि भूकंप के एपिक सेंटर की लोकेशन की भी जानकारी देगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अलर्ट कितनी जल्दी दिया जाएगा। जहां तक स्मार्टवॉच पर अलर्ट की बात है, फिलहाल गूगल ने इसकी जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि यह अलर्ट स्मार्टफोन पर मिलने वाले अलर्ट की तरह होगा। भारत में यह फीचर कब उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी भी अभी साझा नहीं की गई है। गूगल का यह कदम सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो आने वाले समय में कई लोगों की जान बचा सकता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!