रिश्ते हुए शर्मसार: बेटे को हुआ सौतेली 'मम्मी' से प्यार और फिर दोनों ने रात के अंधेरे में...

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 04:45 PM

haryana s nuh district a son eloped with his step mother and married her

हरियाणा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नूंह जिले के बासदल्ला गांव में एक बेटे ने अपनी सौतेली मम्मी से प्यार हो गया और दोनों ने भगाकर शादी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने रात...

नेशनल डेस्क। हरियाणा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नूंह जिले के बासदल्ला गांव में एक बेटे ने अपनी सौतेली मम्मी से प्यार हो गया और दोनों ने भगाकर शादी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाया और वह जाते-जाते घर से सारे गहनें साथ ले गए। जिससे बेचारे पिता के सारे अरमान टूट गए। 

18 साल पहले हुई थी पहली शादी, फिर दूसरा विवाह

मामला नूंह के बासदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन पुत्र कन्हैया का है। उनकी पहली शादी करीब 18 साल पहले फिरोजाबाद में हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा हुआ था। दुर्भाग्यवश कुछ साल पहले उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया। तीन साल बाद रामकिशन ने सोहना से दूसरी शादी कर ली। सोहना और रामकिशन की शादी को करीब 15 साल बीत चुके थे और उनकी एक बेटी भी है।

बेटे की एंट्री और सौतेली मां से प्यार

कहानी में ट्विस्ट तब आया जब रामकिशन की पहली पत्नी का बेटा बड़ा होकर अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना पहुंचा। वह करीब तीन महीने तक अपने पिता और सौतेली मां सोहना के साथ रहा। इसी दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां सोहना के बीच प्रेम संबंध बन गए। वे इतने करीब आ गए कि दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: हसीन दुल्हन बनी हवस की पुजारिन: 'सगे फूफा' से दूरी नहीं हुई बर्दाश्त तो बना लिए शारीरिक संबंध, फिर आई वो रात...

 

एक रात दोनों लवर घर से गहने और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में जाकर शादी भी कर ली। पत्नी जाते-जाते 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, कानों के सोने के कुंडल, हाथ फूल और चांदी की तगड़ी भी ले गई। इस बात की भनक रामकिशन को बिल्कुल नहीं लगी।

रोते हुए पुलिस के पास पहुंचे पिता

अपने बेटे और पत्नी की इस हरकत से रामकिशन पूरी तरह टूट गए हैं। वह करीब 3 महीने से दोनों की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है और दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रामकिशन का कहना है कि पहले तो उनका बेटा अपनी मां के पैर छूता था लेकिन पता नहीं कब दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया। यह मामला समाज में रिश्तों की बदलती परिभाषा और नैतिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!