राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से लगा सड़कों पर जाम, हर जगह हुआ जलभराव, 12 फ्लाइट डायवर्ट

Edited By Rahul Rana,Updated: 17 Jun, 2025 08:10 PM

heavy rainfall in national capital

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार, 17 जून को तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बारिश का असर एयरपोर्ट पर भी पड़ा, जहां 12 फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा।

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार, 17 जून को तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बारिश का असर एयरपोर्ट पर भी पड़ा, जहां 12 फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, खराब मौसम के कारण दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच 12 उड़ानों का रूट बदल दिया गया। धौला कुआं से एयरपोर्ट और गुड़गांव की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर भारी ट्रैफिक जाम की खबर मिली है। दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। महिपालपुर अंडरपास पर भारी बारिश की वजह से वसंत कुंज से एयरपोर्ट और धौला कुआं तक के रास्तों पर जाम लग गया। उत्तम नगर में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहीं विकासपुरी और धौली प्याऊ मार्ग पर भी पानी भर गया है।

IMD ने जारी किया था रेड अलर्ट

दिन में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट में ओलावृष्टि, मध्यम से भारी बारिश और 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की चेतावनी दी गई थी। IMD ने गरज के साथ बारिश की भी सूचना दी और सुरक्षा उपायों को लेकर जनता को सतर्क रहने को कहा।

IMD ने खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है, इसलिए खुले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। ट्रैफिक जाम और उड़ान या ट्रेन सेवाओं में देरी की संभावना है। पशुधन और बाहर काम करने वाले लोगों के लिए भी खतरा है। लोगों को घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बिजली गिरने से बचाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद रखने, पेड़ों या धातु की संरचनाओं के नीचे शरण न लेने, और बिजली गिरने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है। किसानों और बाहरी कामगारों को तुरंत काम रोककर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की हिदायत दी गई है।


दिल्ली में गुरूवार तक 'येलो अलर्ट' 

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान औसतन से 1.5 डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 71 प्रतिशत थी। IMD के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली को गुरुवार तक ‘येलो अलर्ट’ पर रखा गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे, बिजली गिरने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही, जहां AQI 96 दर्ज किया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!