अगर पति करे विश्वासघात तो... पत्नियों को प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान

Edited By Updated: 12 Jun, 2025 01:53 PM

if the husband betrays then  premananda maharaj told the solution to the wives

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास की नींव पर टिका होता है। दुनिया के इस खूबसूरत रिश्ते में विश्वास की डोर ज़रा सी भी डगमगा जाए, तो धीरे-धीरे दूरियां आने लगती हैं और रिश्ते में खटास घुल जाती है। हाल ही में, पति द्वारा विश्वासघात किए जाने के संबंध...

नेशनल डेस्क:  पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास की नींव पर टिका होता है। दुनिया के इस खूबसूरत रिश्ते में विश्वास की डोर ज़रा सी भी डगमगा जाए, तो धीरे-धीरे दूरियां आने लगती हैं और रिश्ते में खटास घुल जाती है। हाल ही में, पति द्वारा विश्वासघात किए जाने के संबंध में एक भक्त ने वृंदावन केलि कुंज के सत्संग में पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से सवाल पूछा। प्रेमानंद जी ने इस गंभीर विषय पर जो जवाब दिया, वह हर विवाहित जोड़े के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बार-बार विश्वासघात हो तो त्याग दें रिश्ता-

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर पति से कोई गलती हुई है, तो संभव है कि पत्नी से भी कुछ गलतियां हुई हों। ऐसे में एक-दूसरे पर आरोप लगाने या लड़ने के बजाय, पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझना चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि गलतियों को दूर करने के लिए दोनों को एक-दूसरे के प्रति प्यार बढ़ाना चाहिए और किसी भी तरह के संशय को मन में नहीं रखना चाहिए। उनका मानना है कि इतना प्रेम होना चाहिए कि सारी गलतियाँ उसमें ढक जाएँ।

PunjabKesari

 उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आप हमेशा एक-दूसरे की कमियाँ निकालते रहेंगे, तो जीवन कष्टों से भरा रहेगा। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "अगर पति बार-बार विश्वासघात कर रहा है, तो फिर आपको उसे त्याग देना चाहिए। यही सही है।"

पुरानी गलतियों को भुलाकर आगे बढ़ें-

प्रेमानंद जी ने यह भी समझाया कि यदि पति या पत्नी अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर सुधार करना चाहते हैं, तो दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। ऐसी स्थिति में पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से रिश्ते में आगे बढ़ना ही सबसे सही मार्ग है। यह दिखाता है कि रिश्ता अगर सुधार की गुंजाइश रखता है, तो उसे एक मौका देना चाहिए, लेकिन विश्वासघात की पुनरावृत्ति होने पर कठोर निर्णय लेना भी आवश्यक है।

PunjabKesari

 विश्वासघात मिलने पर क्या करें?

प्रेमानंद जी महाराज ने पति-पत्नी के रिश्ते पर कहा कि छोटी गलतियों को प्यार से सुधारें, पर विश्वासघात बार-बार हो तो रिश्ता छोड़ देना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर जीवनसाथी सुधरना चाहता है तो पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए। उनका संदेश है कि प्यार और विश्वास रिश्ते की नींव हैं, पर विश्वासघात की सीमा होती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!