Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jun, 2025 03:27 PM

आईपीएल 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी इस महामुकाबले पर पानी फेर सकती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर मौसम...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी इस महामुकाबले पर पानी फेर सकती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर मौसम विभाग ने चिंता जताई है।
50% बारिश की संभावना
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जून को शाम 5 बजे के बाद अहमदाबाद में बारिश के आसार हैं। इससे पहले भी क्वालीफायर-2 में बारिश ने मैच को दो घंटे की देरी से शुरू कराया था। अब फाइनल को लेकर भी फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर 3 जून को बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता, तो इसके लिए 4 जून को रिजर्व डे रखा है। इससे पहले 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ा था, जिसे रिजर्व डे पर खेला गया था। उस दिन भी बारिश हुई थी और मैच 15-15 ओवर का ही हो पाया था, जिसमें DLS पद्धति से चेन्नई विजेता बना था।
अगर दोनों दिन बारिश हुई तो?
सबसे बड़ी चिंता तब होगी जब दोनों दिन मैच नहीं हो पाए। ऐसी स्थिति में आईपीएल ट्रॉफी उस टीम को दी जाएगी जो पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही है। फिलहाल नेट रन रेट के मामूली अंतर (0.07) से पंजाब किंग्स RCB से आगे है, जिससे RCB फैंस को झटका लग सकता है।