Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 May, 2025 11:10 AM

भारत सरकार ने अपने पहले के उस आदेश में संशोधन किया है जिसके तहत पाकिस्तान के नागरिकों को अटारी सीमा से होकर वापस अपने देश लौटने की समय सीमा 30 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई थी। नए निर्देश के अनुसार अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक अटारी सीमा के...
नेशनल डेस्क। भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को एक बड़ी राहत देते हुए उन्हें वाघा-अटारी सीमा के रास्ते अपने वतन लौटने की अनुमति अगले आदेश तक बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने अपने नए आदेश में पिछले उस निर्देश को आंशिक रूप से संशोधित किया है जिसमें सीमा को 30 अप्रैल 2025 को बंद करने की बात कही गई थी।
नवीनतम सरकारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है, "आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन के साथ अब यह आदेश दिया जाता है कि पाकिस्तानी नागरिकों को उचित मंजूरी के साथ अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट से अगले आदेश तक भारत से बाहर निकलने की अनुमति दी जा सकती है।"
यह भी पढ़ें: कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते', गर्दन पर किया Kiss, कपड़े उतारे और...
यह फैसला उन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर आया है जो पहले 30 अप्रैल की समय सीमा को लेकर चिंतित थे। उन्हें अब बिना किसी जल्दबाजी के सरकार के अगले निर्देश तक वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से शांतिपूर्वक अपने देश लौटने का अवसर मिलेगा।