निज्जर मामलाः भारत में कनाडा के नागरिकों की एंट्री बैन, सरकार ने वीजा पर लगाई रोक !

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 12:58 PM

india suspends visa services for canadians amid heightened tensions

खालिस्तान के मामले में पैदा हुए तनाव के बीच अब भारत ने कनाडा के  खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने  कनाडा के नागरिकों

इंटरनेशनल डेस्कः  खालिस्तान मामले में चल रहे तनाव के बीच अब भारत ने कनाडा के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने  कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कनाडा में वीजा केंद्रों को संचालन करने वाले BLS इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इस नोटिस में लिखा गया है, 'भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना: ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक रहेगी।'


सरकार के इस फैसले का असर कनाडा में रहने वाले लगभग 20 लाख  भारतीय मूल के लोगों पर भी पड़ेगा जो भारत नहीं आ सकेंगे।  2022 के आंकड़ों के अनुसार कनाडा में कुल छात्र 319000 हैं जो इस फैसले से प्रभावित होंगे।  इस बैन में बिजनेस मैन और पर्यटक सभी  शामिल हैं। गौरतलब है कि दुनिया में कुल 6 मिलियन OCI कार्ड धारक जिनमें से अधिकांश कनाडा में हैं, पर भारत सरकार के इस फैसले का  का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने इस बात की पुष्टि  की है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि नोटिस में सारी बात साफ तौर पर कही गई है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब भारत ने किसी भी देश के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को बंद किया है। इस बीच पन्नू ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को धमकी   25 सितंबर तक दूतावास बंद करने की धमकी दी है।

 

यह जानकारी बुधवार देर रात को सामने आई  । इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी रखें। ऐसे किसी इलाके में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी घटना हुई हो या फिर ऐसा कुछ होने की आशंका हो। इस एडवाइजरी को कनाडा में स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है। भारत ने यह भी कहा कि कनाडा में हेट क्राइम बढ़ गया है और वहां जाने में सावधानी बरतने की जरूरत है। 

 

भारत की एडवाइजरी में कहा गया, 'कनाडा में अपराध, भारत विरोधी गतिविधियों और हेट क्राइम में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने में सावधानी बरतें, जहां भारत विरोधी घटनाएं हुई हों।' यही नहीं भारत सरकार ने कहा है कि हमारी अथॉरिटीज उन लोगों के संपर्क में रहेंगी, जो कनाडा में हैं। किसी भी समस्या पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है और जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!