T20 World Cup 2026 : ICC का बड़ा ऐलान! इस स्टेडियम पर खेला जाएगा फाइनल

Edited By Updated: 01 May, 2025 03:52 PM

international cricket council icc women t20 world cup 2026

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2026 को लेकर एक अहम फैसला सुनाते हुए फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान को चुना है। इंग्लैंड पहले ही इस प्रतिष्ठित...

नेशनल डेस्क: महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2026 को लेकर एक अहम फैसला सुनाते हुए फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान को चुना है। इंग्लैंड पहले ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन अब फाइनल के वेन्यू पर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है।

दिलचस्प बात ये है कि लॉर्ड्स का मैदान इंग्लैंड के लिए लकी साबित होता रहा है – 2017 और 2019 में यहीं खिताब जीत चुकी है इंग्लिश टीम। अब जब 2026 में भी यहीं फाइनल खेला जाएगा, तो क्या इंग्लैंड महिला टीम एक और खिताब अपने नाम करेगी? यही है अब सबकी नजरों का केंद्र।

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के छह प्रमुख मैदानों को चुना है, जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल भी शामिल हैं। टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक चलेगा, जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि बाकी चार टीमें क्वालिफायर के जरिए चुनी जाएंगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!