RAW के नए प्रमुख बने IPS पराग जैन, ऑपरेशन सिंदूर में निभाया था अहम रोल

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 05:58 PM

ips parag jain became the new chief of raw played an role in operation sindoor

भारत की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को नया प्रमुख मिल गया है। सरकार ने एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के वर्तमान प्रमुख पराग जैन को नया रॉ चीफ नियुक्त किया है। वे 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं और लंबे समय से कैबिनेट...

नेशनल डेस्क : भारत की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को नया प्रमुख मिल गया है। सरकार ने एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के वर्तमान प्रमुख पराग जैन को नया रॉ चीफ नियुक्त किया है। वे 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं और लंबे समय से कैबिनेट सेक्रेटरिएट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वर्तमान रॉ प्रमुख रवि सिन्हा 30 जून 2025 को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद पराग जैन RAW चीफ के रूप में पदभार संभालेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी बड़ी भूमिका

पराग जैन को उनकी संस्था एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) की उस भूमिका के लिए भी जाना जाता है, जो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निभाई थी। इस ऑपरेशन में ARC ने:

  • भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की सटीक जानकारी दी।
  • यह जानकारी जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों से जुड़ी थी।
  • साथ ही, पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद टेरर लॉन्च पैड्स की लोकेशन भी मुहैया कराई गई।

ARC ने ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की हवाई गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी, जिससे भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक बेहद सफल रही। इन स्ट्राइक्स में 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस को टारगेट किया गया था।

क्या है ARC? कैसे काम करता है?

एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) की स्थापना 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद की गई थी। अब यह RAW की एक टेक्निकल और एविएशन विंग के रूप में काम करता है। इसका मुख्य काम है:

  • दुश्मन देशों की सैन्य गतिविधियों पर हवाई निगरानी रखना।
  • संवेदनशील और गुप्त ठिकानों की इमेजरी और टोही जानकारी जुटाना।
  • ARC के पास खुद के सर्वे विमानों और हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है, जिससे यह कार्य करता है

रॉ की ताकत और सरकार का भरोसा

RAW पिछले कई वर्षों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की गतिविधियों को कमजोर करने में बड़ी सफलता हासिल कर चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक विशेष बैठक हुई थी, तो उसमें रॉ प्रमुख रवि सिन्हा की मौजूदगी रॉ की अहमियत को दिखाती है।

अब इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने जा रहे पराग जैन से भी यही उम्मीद की जा रही है कि वे RAW को और अधिक ताकतवर और प्रभावशाली बनाएंगे।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!