'सिर्फ 10 मिनट की देरी और बच गई जिंदगी': Air India विमान हादसे में भूमि चौहान की कहानी बनी चमत्कार

Edited By Pardeep,Updated: 13 Jun, 2025 05:37 AM

just a 10 minute delay and life was saved

गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash)  हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है। :

नेशनल डेस्कः गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash)  हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन इस भीषण त्रासदी के बीच एक महिला की जिंदगी एक चमत्कारिक मोड़ पर रुक गई और सिर्फ 10 मिनट की देरी ने उनकी जान बचा ली। इस महिला का नाम है भूमि चौहान, जो लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं और हाल ही में भारत छुट्टियां मनाने आई थीं।

कैसे छूटी फ्लाइट, और बच गई जान
भूमि चौहान को 12 जून को दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन शहर के भारी ट्रैफिक की वजह से वे तय समय पर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकीं।

भूमि ने मीडिया से बातचीत में बताया, "मैं ट्रैफिक में फंस गई थी और जब तक एयरपोर्ट पहुंची, तब तक बोर्डिंग गेट बंद हो चुका था। मैं बहुत दुखी थी कि मेरी फ्लाइट छूट गई। लेकिन जब एग्जिट गेट पर आई, तब मोबाइल में देखा कि वही फ्लाइट क्रैश हो चुकी है। मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।"

फ्लाइट मिस होने का गम तब एक दूसरे भाव में बदल गया — सदमे और चमत्कार के रूप में। जब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट को उन्होंने मिस किया, वह महज पांच मिनट बाद टेकऑफ करते ही क्रैश हो गई, तो उनके होश उड़ गए।

मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं कांपने लगी। शरीर सुन्न पड़ गया। मैं बस सोचती रही कि अगर मैं टाइम पर पहुंच जाती तो...।

"मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया"
भावुक भूमि ने कहा: “मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचाया है। मैं अब तक यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मैं जिंदा हूं और आज अपने परिवार के साथ हूं। यह ईश्वर की कृपा है।”

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!