Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Jul, 2025 11:39 AM

भारत के सबसे चहेते कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों दोहरे संकट से गुजर रहे हैं। एक ओर उनके कनाडा स्थित कैफे 'Caps Café' पर फायरिंग की घटना ने फैंस को दहला दिया, वहीं दूसरी ओर उनके मशहूर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की व्यूअरशिप में तेज...
नेशनल डेस्क: भारत के सबसे चहेते कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों दोहरे संकट से गुजर रहे हैं। एक ओर उनके कनाडा स्थित कैफे 'Caps Café' पर फायरिंग की घटना ने फैंस को दहला दिया, वहीं दूसरी ओर उनके मशहूर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की व्यूअरशिप में तेज गिरावट दर्ज की गई है।
कैप्स कैफे पर अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां
घटना की शुरुआत हुई जब कपिल शर्मा के कैनेडा के वैंकूवर में स्थित 'Caps Café' पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक फायरिंग कर दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हमले ने फैंस और स्टाफ के बीच डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दूसरा झटका: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की रफ्तार धीमी
एक ओर फायरिंग की खबर से कपिल चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हाल ही में शुरू हुआ तीसरा सीजन, उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। शो की शुरुआत शानदार रही थी। पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट आए थे, जिससे शो को ज़बरदस्त ओपनिंग मिली।
आंकड़ों के मुताबिक, पहले एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज़ और 1.9 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स मिले थे। यह संख्या पिछली सीज़न के ओपनिंग एपिसोड (जिसमें आलिया भट्ट आई थीं) से बेहतर थी। लेकिन इसके बाद शो की पॉपुलैरिटी में गिरावट देखी गई। दूसरे एपिसोड, जिसमें फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' की टीम आई थी, को बाद में हटा लिया गया, और तभी से व्यूअरशिप में निरंतर कमी आई है। अब तक तीसरे सीज़न को कुल 2 मिलियन व्यूज़ और 4.5 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स ही मिल पाए हैं।
पहले सीज़न की चमक अब भी बरकरार
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीजन अब भी व्यूअरशिप के मामले में टॉप पर है। जब रणबीर कपूर और नीतू कपूर पहले सीजन में गेस्ट बनकर आए थे, उस एपिसोड ने रिकॉर्ड 2.4 मिलियन व्यूअरशिप बटोरी थी। यह आंकड़ा अब तक किसी भी एपिसोड के लिए सबसे अधिक है।
ग्लोबल रैंकिंग में भी पिछड़ता शो
नेटफ्लिक्स की ग्लोबल रैंकिंग में यह शो पहले कुछ हफ्तों में Top 10 Non-English Shows में सातवें नंबर पर रहा, लेकिन वर्तमान ट्रेंड दर्शाता है कि दर्शकों की दिलचस्पी में गिरावट आई है।
क्या है गिरावट की वजह?
विशेषज्ञ मानते हैं कि शो की फॉर्मेट में खास बदलाव नहीं होना, पहले जैसे ही जोक्स और सेगमेंट, दर्शकों को उतना लुभा नहीं पा रहे। साथ ही, नेटफ्लिक्स जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर होने के कारण ग्लोबल ऑडियंस की अपेक्षाएं भी अधिक हैं। मेट्रो इन डिनो एपिसोड को अचानक हटाया जाना भी दर्शकों की निराशा की एक वजह माना जा रहा है।
फैंस की उम्मीदें और शो का भविष्य
कपिल शर्मा की टीम ने फिलहाल शो के आगामी एपिसोड्स पर फोकस किया है और नए गेस्ट्स के साथ ‘शनिवार फनीवार’ की थीम को बनाए रखने की कोशिश जारी है। हालांकि, व्यूअरशिप को दोबारा ट्रैक पर लाना एक चुनौती साबित हो सकता है।