Girlfriend की लाश के साथ Boyfriend ने लिए सात फेरे, मांग में सिंदुर भरा, हाथों में पहनाई चुड़ियां, वादा किया था- तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 08:36 AM

maharajganj district uttar pradesh young man married his dead girlfriend

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया। यहां एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका से शादी करके उस वादे को पूरा किया, जो उसने ज़िंदा रहते किया था — “तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा।” यह...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया। यहां एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका से शादी करके उस वादे को पूरा किया, जो उसने ज़िंदा रहते किया था — “तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा।” यह घटना समाजिक रिवाजों और परंपराओं को पीछे छोड़, सच्चे प्रेम की मिसाल बनकर सामने आई है।

 प्रेम कहानी जो मौत से भी न टूटी
घटना निचलौल थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है। एक युवक वहां दुकान चलाता था और वहीं एक मकान मालिक की बेटी से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ा, तो शादी की बात तक पहुंचा। हालांकि शुरुआती विरोध के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए थे।

पर शादी से कुछ ही दिन पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया। किसी बात को लेकर युवती ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही यह खबर युवक तक पहुंची, वह टूट चुका था, लेकिन उसने एक असाधारण फैसला लिया।

 "वादे को अधूरा नहीं रहने दूंगा..."
प्रेमिका की मौत से टूट चुके युवक ने कहा, “मैंने वादा किया था कि उसे दुल्हन बनाऊंगा, अगर साथ नहीं रह सके तो क्या... उसकी अर्थी सुहागन के रूप में जरूर उठेगी।” उसने मृत प्रेमिका से विवाह करने का प्रस्ताव परिजनों के सामने रखा। पलभर के लिए सब स्तब्ध रह गए, लेकिन प्रेम की गहराई को देखकर भारी मन से परिजन मान गए।

मृत शरीर के साथ हुई विवाह की रस्में
स्थानीय पंडित को बुलाया गया, जिन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ विवाह की रस्में पूरी कराईं। युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा, चूड़ियाँ पहनाईं और उसके साथ सात फेरे लिए। मंगलगीतों की जगह मातम था, और विवाह स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। महिलाएं बिलखती रहीं, रिश्तेदार सिसकते रहे और प्रेमी पूरी श्रद्धा और सम्मान से उसे अंतिम बार “अपनी पत्नी” बनाकर विदा कर रहा था।

  पति के रूप में दी मुखाग्नि
विवाह के बाद शव को सुहागन की तरह सजाया गया। युवक ने ही पत्नी के रूप में उसकी अर्थी को कंधा दिया और श्मशान में जाकर पति के रूप में मुखाग्नि दी। यह पल वहां मौजूद हर इंसान के लिए भावनाओं का सैलाब लेकर आया।

  पुलिस जांच जारी
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने पुष्टि की है कि युवती की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!