Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Jul, 2025 08:58 AM

भारत जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था का संचालन करता है में रोज़ाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफ़र करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन 13 हज़ार से ज़्यादा ट्रेनें चलाई जाती हैं और लंबी या छोटी यात्राओं के लिए आज भी ट्रेन को सबसे भरोसेमंद...
नेशनल डेस्क। भारत जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था का संचालन करता है में रोज़ाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफ़र करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन 13 हज़ार से ज़्यादा ट्रेनें चलाई जाती हैं और लंबी या छोटी यात्राओं के लिए आज भी ट्रेन को सबसे भरोसेमंद माध्यम माना जाता है लेकिन कभी-कभी आख़िरी वक़्त पर ऐसे अपडेट सामने आ जाते हैं जो पूरे ट्रैवल प्लान को बिगाड़ सकते हैं।
हाल ही में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के रूट में बदलाव करने का फ़ैसला लिया है। इसका मुख्य कारण मेंटेनेंस वर्क और तकनीकी व्यवस्थाएं बताई गई हैं। ऐसे में अगर आपने भी अगले कुछ दिनों के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रखी है तो स्टेशन जाने से पहले एक बार ट्रेन का स्टेटस ज़रूर चेक कर लें वरना मुश्किल हो सकती है।
अगले कुछ दिनों तक ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
ट्रेन का सफ़र सुविधायुक्त और सहूलियत भरा ज़रूर होता है, लेकिन इन दिनों ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए हालात थोड़े चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। इसकी वजह रेलवे द्वारा किए गए कुछ बड़े बदलाव हैं, जिनका सीधा असर आपकी यात्रा पर पड़ सकता है। ख़ास तौर पर अगर आपकी ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ रूट से होकर गुज़रती है, तो अपडेट जानना बेहद ज़रूरी है। रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग और रूट में बदलाव किए हैं। कुछ को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को बीच रास्ते ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। 11 जुलाई तक यही हालात रहेंगे, इसलिए सफ़र पर जाने से पहले ट्रेन का स्टेटस ज़रूर चेक करें।

4 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेनें:
-
ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
4 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द रहने वाली ट्रेन:
अन्य तिथियों पर रद्द रहने वाली ट्रेनें:
-
ट्रेन नंबर 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 9 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 10 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 9 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 10 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 9 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 10 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 11 जुलाई तक
-
ट्रेन नंबर 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस: 4 जुलाई से 11 जुलाई तक

इन ट्रेनों के रूट किए गए हैं शॉर्ट टर्मिनेट
कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित अंतिम स्टेशन तक चलाने के बजाय बीच रास्ते में ही समाप्त किया जा रहा है या कहीं और से चलाया जा रहा है:
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस ज़रूर चेक कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।