Marital Affair: किसी और की पत्नी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया शख्स, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ये video

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 02:35 PM

marital affair man hanging balcony man jump 8th floor caught red handed

सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान भी करते हैं और सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स 8वीं मंजिल की...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान भी करते हैं और सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स 8वीं मंजिल की बालकनी से लटककर जान बचाते हुए दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वह किसी और की पत्नी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया और जान बचाने के लिए उसने ऐसा जोखिम भरा कदम उठाया।

मौत से 7-8 दिन पहले शरीर देता है चेतावनी! शेफाली जरीवाला की मौत से पहले भी मिला था शरीर का इशारा

 वीडियो में क्या है?
इस वायरल वीडियो को ट्विटर (अब X) पर एक यूज़र @Sheetal2242 ने शेयर किया है। वीडियो में एक युवक ऊंची इमारत की आठवीं मंजिल से बालकनी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। उसके हाव-भाव देखकर लग रहा है जैसे वह किसी खतरे से बचने की कोशिश कर रहा हो। कैप्शन में लिखा गया है, "किसी की बीवी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया शख्स अब जान बचाकर 8वीं मंजिल से उतर रहा है।"

वीडियो का स्रोत, लोकेशन और सटीक घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर इंटरनेट पर भारी हलचल मची हुई है। अब तक इसे 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

 एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर फिर छिड़ी बहस
वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 30% से 40% पुरुष और महिलाएं विवाहेतर संबंधों में शामिल पाए गए हैं। यही कारण है कि ऐसे वीडियो लोगों की जिज्ञासा और प्रतिक्रिया दोनों को भड़का देते हैं।

 लोगों के रिएक्शन: हिम्मतवाला बंदा, पर बीवी को छोड़ भाग गया!
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने युवक की 'हिम्मत' की तारीफ की, तो कुछ ने नैतिकता पर सवाल उठाए। एक यूज़र ने लिखा – "ऐसा काम ही क्यों करते हो जिससे जान बचानी पड़े!" दूसरे ने चुटकी ली – "बंदा फौलाद है, जान बचाने के लिए स्पाइडरमैन बन गया!" एक और यूज़र का कमेंट – "बीवी तो मुसीबत में थी, पर मियां साहब उसे छोड़ खुद उड़ लिए!" कुछ लोगों ने इस तरह के संबंधों को समाज के लिए खतरनाक बताया, जबकि कुछ ने इसे 'न्यूज-टाइप एंटरटेनमेंट' कहकर मस्ती ली।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!