Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Jun, 2025 08:13 AM

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर रिश्तों पर से विश्वास उठ जाए। यहां एक महिला को अपने ही देवर से इश्क हो गया — इतना गहरा कि उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। प्यार में अंधी भाभी ने एक रात प्रेमी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर रिश्तों पर से विश्वास उठ जाए। यहां एक महिला को अपने ही देवर से इश्क हो गया — इतना गहरा कि उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। प्यार में अंधी भाभी ने एक रात प्रेमी देवर को कमरे में बुलाया, प्यार से बात की और धीरे से कहा, "सुनो, अब इसे हटाना पड़ेगा..." और फिर जो हुआ, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र के नगला हिमाचल गांव की है। यहां 30 वर्षीय ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार 17 जून की रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए गए। अगली सुबह उनका शव गांव में उनके चाचा के मकान से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला। गोली उनके सिर के पास मारी गई थी और शव पर अंगोछा लिपटा हुआ था। मौत की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। शुरूआत में मृतक की पत्नी ललिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने मोबाइल चोरी के शक में ऋषि को धमकाया था, और इसी रंजिश में हत्या कर दी। लेकिन पुलिस को ललिता की बातों में गड़बड़ नजर आई।
जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात आगे बढ़ाई, तो कहानी का असली चेहरा सामने आया। पूछताछ में ललिता ने कबूल किया कि उसकी शादी से पहले ही ऋषि के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी दोनों का रिश्ता चलता रहा। ऋषि को जब इसकी भनक लगी, तो वह रिश्ते में दीवार बन गया।
इसके बाद ललिता और उसके प्रेमी ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची। योजना के मुताबिक, 17 जून की रात ललिता ने पेट खराब होने का बहाना बनाकर पति ऋषि को अपने चाचा सौदान सिंह के घर भेज दिया। वह अपनी आठ महीने की बेटी को भी साथ ले गई। इसी रात ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पीड़ित परिवार और गांव में मातम
ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे। दो साल पहले शादी हुई थी। वह हरियाणा में ट्रक ड्राइवर का काम करता था और अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गांव आया था। गांववालों का कहना है कि अवैध संबंध ही इस हत्या की असली वजह बने। अब गांव में लोग रिश्तों को लेकर सहमे हुए हैं। हर कोई यही कह रहा है कि कलियुग में अब कोई रिश्ता पवित्र नहीं बचा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के बाद आरोपी ललिता और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।