Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Jun, 2025 01:24 PM

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ताल्लुक रखने वाले एक नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप पर गए सिक्किम में एक दर्दनाक हादसे में लापता होने की खबर ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। 5 मई को शादी के बंधन में बंधे कौशलेन्द्र प्रताप सिंह (29) और उनकी पत्नी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ताल्लुक रखने वाले एक नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप पर गए सिक्किम में एक दर्दनाक हादसे में लापता होने की खबर ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। 5 मई को शादी के बंधन में बंधे कौशलेन्द्र प्रताप सिंह (29) और उनकी पत्नी अंकिता सिंह (26), 24 मई को हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए थे, लेकिन 29 मई की रात उनकी जिंदगी ने भयानक मोड़ ले लिया।
कैसे हुआ हादसा?
सिक्किम के मंगन जिले में भारी बारिश के बीच एक टूरिस्ट वाहन फिसलकर करीब 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में जा गिरा। हादसे के समय गाड़ी में 11 पर्यटक और एक ड्राइवर मौजूद थे। वाहन चुंगथांग से गंगटोक लौट रहा था, तभी रात करीब 9 बजे ड्राइवर बारिश के चलते नियंत्रण खो बैठा।
इस हादसे में अब तक:
-1 व्यक्ति की मौत
-3 को सुरक्षित निकाला गया
-8 लोग अब भी लापता, जिनमें कौशलेन्द्र और अंकिता भी शामिल हैं।
-लापता लोगों में ओडिशा बीजेपी महिला मोर्चा की सचिव इतिश्री जेना और उनके परिवार के छह सदस्य भी शामिल हैं।
प्रतापगढ़ में पसरा मातम
प्रतापगढ़ के लालगंज इलाके में कौशलेन्द्र के परिवार में मातम का माहौल है। उनके पिता शेर बहादुर सिंह अपने अन्य पांच परिजनों के साथ सिक्किम पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य में लगे जवानों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "अब तक मेरे बेटे का मोबाइल भी नहीं मिला है। हर पल अनिश्चितता और पीड़ा में बीत रहा है।"
कौशलेन्द्र दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे थे और अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन विभाग में कार्यरत थीं। यह यात्रा अचानक तय हुई थी, क्योंकि 22 मई को उनकी वेटिंग टिकट कन्फर्म हो गई थी। माँ बेबी सिंह ने बताया, "29 तारीख की सुबह उनसे बात हुई थी, वह बहुत खुश थे।" इतना कहकर उनकी आवाज़ भर आई।
बचाव अभियान जारी, मुश्किल हालात
सिक्किम पुलिस के SP सोनम डेटचु भूटिया ने जानकारी दी कि वाहन नदी में मलबे के नीचे दबा है और तीस्ता नदी सामान्य से लगभग 4 मीटर ऊपर बह रही है। ITBP, NDRF और SDRF की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रेस्क्यू में कई अड़चनें आ रही हैं। कई रास्ते बंद हैं और मौसम में सुधार का इंतजार किया जा रहा है।