नोट गिनते-गिनते मशीनें भी हो गईं खराब, ओडिशा में इनकम टैक्स के छापे में मिला भारी पैसा

Edited By Updated: 07 Dec, 2023 07:55 PM

note counting machine broke down money found income tax raid odisha

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी के खिलाफ छापे मारे हैं। इस दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है।

नेशनल डेस्क: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी के खिलाफ छापे मारे हैं। इस दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बुधवार तक ही 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। 

100 करोड़ रुपए तक जा सकती है जब्ती
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी बुधवार को शुरू की गई और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए नोट गिनती करने की मशीन का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त नकदी ‘‘बेहिसाबी' प्रतीत होती है। सूत्रों के अनुसार, 50 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद कर ली गई है और जब्ती 100 करोड़ रुपए तक जा सकती है। यह स्पष्ट नहीं है कि नकदी एक स्थान से या एक से अधिक स्थानों से बरामद की गई।
PunjabKesari
इन जगहों पर चल रही रेड
बौध डिस्टिलरीज के अलावा आयकर विभाग ने झारखंड के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी रेड मारी है। उनके रामगढ़, रांची और अन्य स्थानों पर स्थित आवास और प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का छापा सुबह से चल रहा है। खबरों की मानें तो रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ और रांची में स्थित कई ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। आयकर विभाग की 6 टीमें इन परिसरों की जांच में जुटी हैं। IT टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर स्थित फैक्ट्री और आवास में जांच चल रही है। 

कल कांग्रेस सांसद के यहां हुई रेड
बता दें कि, बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पांच व्यावसायिक और आवासीय स्थान पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। लोहरदगा में साहू परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है लेकिन मुख्य द्वार को बंद कर एक-एक कागजात की जांच की थी। इनकम टैक्स ओडिशा की टीम ने लोहरदगा के साथ-साथ रांची और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में भी सर्वे शुरू किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में इनकम टैक्स का सर्वे राज्यसभा सांसद के यहां हो चुका है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!