मेट्रो में अब नहीं लगेगा किराया! इस राज्य में दो दिन के लिए फ्री हुई यात्रा, जानें क्यों

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 12:53 PM

now there will be no fare in metro travel is free for two days in this state

मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत 31 मई 2025 से हो चुकी है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुरुआत में यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को एक हफ्ते तक फ्री रखने का फैसला लिया था। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत 31 मई 2025 से हो चुकी है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुरुआत में यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को एक हफ्ते तक फ्री रखने का फैसला लिया था। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं।

इस दिन से देना होगा किराया-

फ्री यात्रा का ये लाभ सिर्फ दो दिन और मिलेगा। रविवार (9 जून) से मेट्रो में सफर करने के लिए किराया देना अनिवार्य हो जाएगा। पिछले पांच दिनों में हजारों लोग मेट्रो में सफर कर चुके हैं, और हर दिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को अकेले 21,179 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया।

 50 से बढ़ाकर 100 फेरे, यात्रियों की बढ़ती डिमांड

शुरुआत में प्रतिदिन 50 ट्रिप्स का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते अब 100 फेरे किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

 किराया कितना लगेगा?

रविवार से लागू होने वाले किराए की बात करें तो –

  • न्यूनतम किराया 5 रुपये तय किया गया है।
  • ये रेट 75% छूट के साथ रखा गया है।
  • यह रियायती किराया अगले हफ्ते तक लागू रहेगा।

 मेट्रो विस्तार की तैयारियाँ तेज

फिलहाल मेट्रो का संचालन सुपर कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर लंबे रूट पर किया जा रहा है। अब आगे एयरपोर्ट क्षेत्र तक मेट्रो लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। गांधी नगर से एयरपोर्ट होते हुए मेट्रो को एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों रूपों में बनाया जाएगा।

  • कुल लंबाई (पहला चरण): 31.32 किमी
  • मुख्य स्टेशन: बापट, विजय नगर, रेडिसन, रोबोट चौराहा
  • एयरपोर्ट स्टेशन के लिए ड्रोन सर्वे की अनुमति मिल चुकी है

एयरपोर्ट के पास बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन

एयरपोर्ट के सामने अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण भी शुरू किया जा चुका है। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, और मिट्टी परीक्षण जैसे प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुके हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!