Heavy Rain Alert: कल मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, जोरदार आंधी-तूफान के साथ होगी भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Edited By Updated: 17 Apr, 2025 06:01 PM

orange alert issued for three days of rain in uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है और अब अगले तीन दिन यानी 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी भी दी गई...

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है और अब अगले तीन दिन यानी 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी भी दी गई है।

18 अप्रैल को हल्की बारिश और येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों में आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन आंधी की गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।

19 अप्रैल को सबसे ज्यादा खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी
19 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश के आसार हैं। इस दिन आंधी की रफ्तार 70 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

20 अप्रैल को फिर बरसेगा कहर
20 अप्रैल को भी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने यूएस नगर और हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट, जबकि बाकी 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन भी तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी।

सावधानी जरूरी, प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इन तीन दिनों में बेवजह बाहर न निकलें और मौसम अपडेट्स पर ध्यान दें। किसानों को भी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!