पहलगाम हमले के बाद इस जगह को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Edited By Updated: 25 Apr, 2025 03:06 PM

patna civil court receives bomb threat

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। धमकी एक ई-मेल के जरिए कोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। धमकी एक ई-मेल के जरिए कोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई और सभी तीनों गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। धमकी की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। जांच टीम ने कोर्ट के अंदर और आसपास के इलाकों को सील कर दिया। हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है और मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है। कोर्ट के बाहर की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है और आम लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है।

कोर्ट में थी भारी भीड़, वकील और जजों में भी डर का माहौल

घटना के समय कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, स्टाफ और जज मौजूद थे। वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि धमकी के बाद से सभी में डर का माहौल है। कोर्ट परिसर में पिछले एक घंटे से तनाव का माहौल बना हुआ है। जजों की गाड़ियों को भी एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है और आम लोगों को धीरे-धीरे बाहर भेजा जा रहा है।

पहलगाम हमले के बाद देशभर में सतर्कता

ध्यान देने वाली बात यह है कि 22 अप्रैल 2024 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन TRF (द रजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया था। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम को पाकिस्तानी नागरिकों को नियमों के अनुसार वापस भेजने के निर्देश भी दिए थे।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब पटना में न्यायिक संस्थानों को धमकी मिली हो। इससे पहले 5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। उस समय भी ATS और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की जांच की थी लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

पुलिस ने कहा- धमकी को ले रहे गंभीरता से

पटना टाउन DSP दीक्षा ने बताया कि धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है जिसकी गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच पूरी सतर्कता के साथ की जा रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और ATS की टीम हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

आम जनता से अपील- अफवाहों से बचें और सतर्क रहें

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। साथ ही यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!