Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Jun, 2025 02:40 PM

भारतीय टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में वह डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं। लेकिन रविवार को खेले गए एक...
नेशनल डेस्क: भारतीय टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में वह डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं। लेकिन रविवार को खेले गए एक मुकाबले में वह अपने आउट होने के फैसले से इतने नाराज हो गए कि मैदान पर ही अपना गुस्सा जाहिर कर बैठे। मैच के दौरान जब एक महिला अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट दिया, तो अश्विन खुद पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने पहले अंपायर से बहस की और फिर पैवेलियन लौटते हुए गुस्से में बल्ला उठाकर अपने ही पैड पर मार दिया।
मैच का पूरा घटनाक्रम
यह घटना डिंडीगुल ड्रेगन्स बनाम आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मैच की है। इस मुकाबले में अश्विन बतौर ओपनर उतरे थे, जो कि आमतौर पर कम ही देखा गया है। आमतौर पर वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस मैच में पारी की शुरुआत की और 11 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें कुछ आक्रामक शॉट्स भी शामिल थे। लेकिन 12वीं गेंद पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका पारा चढ़ गया।
स्वीप शॉट में चूके, अंपायर ने आउट दिया
अश्विन उस गेंद पर एक आक्रामक स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से मिस हो गई और सीधे उनके पैड पर जा लगी। महिला अंपायर ने तुरंत उंगली उठाई और आउट का इशारा कर दिया। हालांकि यह फैसला अश्विन को बिल्कुल भी रास नहीं आया। वह तुरंत अंपायर के पास पहुंचे और अपने आउट ना होने की दलील देने लगे। वीडियो फुटेज में साफ दिखता है कि अश्विन अंपायर से कुछ कह रहे हैं लेकिन अंपायर उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए वहां से हट गईं।
अंपायर की प्रतिक्रिया से और भड़के अश्विन
जब अंपायर ने उनकी बातों को अनसुना किया तो अश्विन का गुस्सा और बढ़ गया। वह बेहद नाराज दिखे और निराशा में मैदान छोड़ते समय लगातार क्रीज की तरफ देखते रहे। जैसे ही वह बाउंड्री के पास पहुंचे, उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला उठाया और अपने पैड पर जोर से मार दिया। यह सब कैमरे में कैद हो गया और स्टार स्पोर्ट्स तमिल ने इस वीडियो को शेयर भी किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
अश्विन के इस बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी हुई है। कुछ लोगों ने उनके गुस्से को जायज ठहराया और कहा कि अंपायर को थोड़ी नरमी दिखानी चाहिए थी, जबकि कुछ लोगों ने इसे अनुशासनहीनता कहा और अश्विन से संयम की उम्मीद जताई। टीएनपीएल जैसे टूर्नामेंट में जहां युवा खिलाड़ी और महिला अंपायर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहां सीनियर खिलाड़ी का ऐसा व्यवहार एक मिसाल नहीं माना जा सकता।