दिल्ली में मई की रिकॉर्डतोड़ बारिश: 123 साल का टूटा रिकॉर्ड, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

Edited By Updated: 26 May, 2025 12:53 PM

record breaking rain in delhi in may relief from storm and cold winds

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली ने मई महीने में बारिश के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस साल मई में अब तक 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिसने 2008 में बने 165 मिमी के पिछले सर्वाधिक रिकॉर्ड को पार कर लिया...

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली ने मई महीने में बारिश के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस साल मई में अब तक 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिसने 2008 में बने 165 मिमी के पिछले सर्वाधिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है। वर्ष 1901 से दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड संकलित किया जा रहा है और तब से लेकर अब तक मई में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तड़के भी दिल्लीवासियों को जबरदस्त तूफान और मूसलधार बारिश का सामना करना पड़ा। IMD के अनुसार दिल्ली में कुछ ही घंटों के भीतर 81.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जिसे विभाग ने भारी बारिश की श्रेणी में रखा है। इससे पहले बुधवार रात भी तेज बारिश हुई थी।

82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चला तूफान

शनिवार देर रात करीब 2 बजे दिल्ली-एनसीआर में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चला। तेज हवाओं और बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया पेड़ उखड़ गए और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान सफदरजंग में तापमान में अचानक बड़ी गिरावट देखी गई। सिर्फ 75 मिनट में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो 31°C से गिरकर 21°C पर पहुंच गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जबरदस्त राहत मिली।

 

यह भी पढ़ें: कश्मीर नहीं, अब ये 'आम' बना भारत-पाक के बीच विवाद का मुद्दा, दोनों देशों के बीच हुई अनोखी तकरार

 

असामान्य मौसम प्रणाली का कारण: पश्चिमी विक्षोभ और नम हवाएं

IMD के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह असामान्य मौसम प्रणाली आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाओं और शुष्क पश्चिमी हवाओं की टकराहट का परिणाम है जिसे तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों ने और तेज कर दिया। इनमें शामिल हैं:

  • एक पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय था।
  • उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी हरियाणा के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण।
  • पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय एक अन्य चक्रवातीय प्रणाली।

इन तीनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से दिल्ली में यह असामान्य और रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकवाद पर सेना का कड़ा प्रहार: खैबर पख्तूनख्वा में 9 आतंकी ढेर, हथियार जब्त

 

अगले सप्ताह भी रुक-रुक कर बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अपने नवीनतम अनुमान में आने वाले दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है लेकिन अनुमान है कि पूरे सप्ताह हल्की बारिश 50 किमी प्रति घंटे की हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.6°C दर्ज किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 19.8°C रहा जो मई माह के औसत से 7 डिग्री नीचे रहा।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लगातार आंधी-तूफान कहीं आने वाले संकट की घंटी तो नहीं? जानें कारण

 

तेज बारिश और हवाओं का असर राजधानी की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 105 रहा जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक भी वायु की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है। बारिश की शुरुआत शनिवार देर रात एक बजे के बाद हुई और यह लगभग चार बजे तक जारी रही। हालांकि सफदरजंग मौसम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक वर्षा केवल एक घंटे के भीतर ही दर्ज की गई।

आज यानी सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि थोड़ी उमस परेशानी दे सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!