महान स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण को देश का नमन, पीएम मोदी-शाह ने भी किया याद

Edited By vasudha,Updated: 11 Oct, 2020 10:03 AM

salute to the great freedom fighter lok nayak jayaprakash narayan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके लिए राष्ट्रहित और लोक कल्याण से सर्वोपरि कुछ भी नहीं था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नारायण जी को नमन किय। लोकनायक जेपी की आज 118 वीं...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके लिए राष्ट्रहित और लोक कल्याण से सर्वोपरि कुछ भी नहीं था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नारायण जी को नमन किय। लोकनायक जेपी की आज 118 वीं जयंती है।   

PunjabKesari

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार पर हमला हुआ, तो उन्होंने इसे बचाने के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया। उनके लिए राष्ट्रहित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ भी नहीं था।

PunjabKesari
वहीं शाह ने नारायण को स्मरण करते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर मैं उनके महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण एवं नमन करता हूं। लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में उनकी जो प्रभावी भूमिका रही है, वह हम सभी भारतवासियों को आज भी प्रेरणा देती है। बिहार की धरती धन्य है, जहां जेपी जैसे राष्ट्रनायक का जन्म हुआ।

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!